फीडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड 3.2 : गुकेश हुए वर्ल्ड कप से बाहर, अर्जुन, हरीकृष्णा, प्रणव और प्रज्ञानन्दा अगले चक्र में
आज खेला गया राउंड 3 का दूसरा क्लासिकल मुकाबला भारतीय दर्शकों के लिए बेहद ही चौंकाने वाला रहा। जहाँ एक ओर प्रज्ञानन्दा ने शानदार बाजी जीतकर और अर्जुन एरिगैसी, हरीकृष्णा पेंटाला तथा प्रणव वी ने अपनी बाजियों में ड्रॉ खेलकर चौथे चक्र में प्रवेश कर लिया, वहीं दूसरी ओर विश्व चैंपियन भारत के डी. गुकेश को आज मिली हार के साथ वर्ल्ड कप से अलविदा कहना पड़ा। इसी के साथ भारत के दिप्तायन घोष और प्रनेश एम का वर्ल्ड कप सफर भी आज समाप्त हो गया। कल खेले जाने वाले टाईब्रेक मुकाबलों में एस.एल. नारायण, कार्तिक वेंकटरमन और विदित गुजराती खेलते नज़र आएंगे। चार भारतीय खिलाड़ियों ने सीधे चौथे चक्र में प्रवेश कर लिया है, जबकि तीन भारतीय खिलाड़ी कल टाईब्रेक खेलेंगे, और तीन भारतीय खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप सफर दो क्लासिकल बाजियों के बाद समाप्त हुआ है। कल हमें टाईब्रेक मुकाबले दोपहर 3 बजे से देखने को मिलेंगे। पढ़े यह लेख ,फोटो : देवांश सिंह
दर्शक रह गए हैरान !!!!
आज का दिन दर्शकों के साथ-साथ सभी के लिए काफ़ी चौंकाने वाला रहा। तीसरे राउंड की दूसरी क्लासिकल बाजी के बाद विश्व चैंपियन डी. गुकेश प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। शीर्ष बोर्ड पर सिर्फ यही एक नतीजा चौंकाने वाला नहीं रहा, क्योंकि जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डॉन्चेंको ने नीदरलैंड्स के अनीश गिरी को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया है। भारत में अनीश गिरी के काफ़ी चाहने वाले हैं, जिन्हें इस नतीजे से झटका लगा है। एक और चौंकाने वाले परिणाम में उज्बेकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ी नोदिरबेक अब्दुस्सत्तोरोव को मार्टिनेज के ख़िलाफ़ हार मिली, और लगातार दो क्लासिकल बाजियां हारने के बाद वे भी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। स्वीडन के निल्स ग्रैंडेलियस ने भी अपने से काफ़ी अधिक रेटेड खिलाड़ी ममेदयारोव शखरियार को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।

टैलियन ओपनिंग में शुरू हुई गुकेश की बाजी एकदम बराबर दिख रही थी, जहाँ एक ओर काले मोहरों से खेलते हुए जर्मनी के स्वाने फ़्रेडरिक गुकेश के राजा पर हमला करने का प्रयास तो कर रहे थे, पर उन्हें कुछ ख़ास हासिल नहीं हुआ और बाजी बराबर रूप से चलती रही। मगर धीरे-धीरे फ़्रेडरिक ने अपने राजा और प्यादों को आगे लाकर गुकेश पर दबाव बनाना शुरू किया, और गुकेश ड्रॉ बाजी को जीतने के चक्कर में इस बाजी से हाथ धो बैठे। इसी हार के साथ वे विश्व कप से बाहर हो गए।

प्रज्ञानन्दा ने सफेद मोहरों से 1.e4 से शुरुआत की, जिसके जवाब में आर्मेनिया के रॉबर्ट होव्हानिस्यान ने पेट्रोव डिफ़ेंस खेला। मिडलगेम में मिली हल्की बढ़त के दम पर प्रज्ञानन्दा ने एक शानदार बाजी जीती और सीधे अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। अब प्रज्ञानन्दा भी शानदार फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं और दर्शकों को उम्मीद रहेगी कि उनका यह फ़ॉर्म बरकरार रहे।

हरीकृष्णा पेंटाला के लिए भी दिन काफ़ी आसान रहा, उन्होंने ड्रॉ खेलकर डेनियल डार्धा को बाहर किया और अब चौथा चक्र खेलते नज़र आएंगे।

अरजुन एरिगैसी ने उज्बेकिस्तान के शाम्सिद्दीन वोखिदोव के ख़िलाफ़ काले मोहरों से ड्रॉ खेला, और इसी ड्रॉ के साथ वे भी चौथे चक्र में प्रवेश कर चुके हैं।

प्रणव वी ने भी काले मोहरों से स्टेमाविसियस टिटास को ड्रॉ पर रोका और वे भी चौथे चक्र में जगह बना चुके हैं।

एस एल नारायण ने युयंग यी के खिलाफ लगातार दूसरा ड्रा खेला और वह कल टाई-ब्रेक खेलते नज़र आएँगे।

आज मिली हार के बाद दिप्तायन घोष प्रतियोगिता से बाहर हो गए है।

विदित और सैम की बाजी ड्रा रही और वह भी हमे कल टाई-ब्रेक खेलते नज़र आने वाले है।

विन्सेंट के हाथो मिली हार के बाद प्रणेश का वर्ल्ड कप का सफर आज समाप्त हो गया।

कार्तिक वेंकटरमन ने आज भी बोगदान डेनियल के खिलाफ ड्रा खेला और वह कल हमे टाई-ब्रेक खेलते नज़र आएँगे

खिलाड़ियों के आने से पहले कुछ ऐसा दिखता है टूर्नामेंट हॉल।
खिलाड़ी और दर्शक आ चुके हे......
नीचे देखे इस राउंड की लाइव हिंदी कमेंटरी
कल खेले जाने वाले टाई ब्रेक मुकाबलों में कुल 11 बाजिया होंगी जिनमे 3 भारतीय खिलाडी भाग लेंगे।
