जबलपुर फीडे रेटिंग : पहले दिन के बाद सौरभ, वैभव और अभय संयुक्त बढ़त में
03/01/2026 - मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज से शुरू हुई फाउंडेशन चैस अकादमी द्वारा द्वितीय जबलपुर अंतराष्ट्रीय ओपन रेटिंग प्रतियोगिता के पहले दिन 6 मुकाबले खेले गए , यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होटल ग्रैंड जबलपुर में आयोजित हो रहा है। आज खेले गए 6 मुकाबलों के बाद मध्य प्रदेश के ही 3 शानदार खिलाड़ियों ने सभी मुकाबले जीत कर संयुक्त बढ़त बनायीं हुई है, इन खिलाड़ियों में सतना के सौरभ चौबे, छिन्दवाड़ा के अभय बंदेवार और नरसिंहपुर के वैभव नेमा है। कल शीर्ष बोर्ड पर अभय बंदेवार सफ़ेद मोहरो से वैभव के खिलाफ खेलेंगे तो वही दूसरे बोर्ड पर सौरभ चौबे महाराष्ट्र के रुपेश भोगल से काले मोहरो से खेलते नज़र आएँगे। 4 खिलाडी मात्र आधे अंक पीछे चल रहे है, और वह कल के मुकाबले जीत कर शीर्ष पर आने का पूरा प्रयास करेंगे। प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि पहले राउंड से लेकर छठे राउंड तक सभी मुकाबले निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार शुरू हुए, जो आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं को दर्शाता है। कल प्रतियोगिता के अंतिम 3 चक्र खेले जाएंगे और 7वी बाजी प्रातः 9 बजे से खेली जाएगी। पढ़े देवांश सिंह की यह रिपोर्ट , फोटो : उत्कर्ष अग्रवाल