अर्जुन नें अरोनियन को हराया, विश्व कप के क्वाटर फाइनल में पहुँचे
15/11/2025 - भारत के नंबर एक और दुनिया के नंबर चार शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी नें आख़िरकार फ़ीडे विश्व कप 2025 के सबसे बड़े मुक़ाबले में दो बार के विश्व कप विजेता और बेहद अनुभवी लेवान अरोनियन को पराजित करते हुए लगातार दूसरे विश्व कप के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है और उनके और फ़ीडे कैंडिडेट के बीच दो राउंड की दूरी है , अर्जुन को अब अगले राउंड में चीन के बेहद मजबूत प्रतिद्वंदी वी यी का सामना करना होगा जिन्होंने आज यूएसए के सेवियन सैमुअल को पराजित किया, वहीं उज़्बेकिस्तान के दोनों खिलाड़ी जावोखीर सिंदारोव और याकूबबोएव नोदिरबेक भी क्वाटर फाइनल में पहुंच गए भारत की एक और उम्मीद पेंटाला हरिकृष्णा कल मैक्सिको के होसे मार्टिनेज से टाइब्रेक खेलेंगे , हरिकृष्णा के अलावा कल तीन और स्थानों के लिए टाईब्रेक बाज़ियाँ खेली जाएगी। पढ़े यह लेख तस्वीरे Fide/ Michal Walusza & ChessBase India/ Shahid Ahmed

