फीडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड 2.2 : दिप्तायन घोष ने किया उलटफ़ेर , नेपो हुए विश्व कप से बाहर
फीडे वर्ल्ड कप 2025 में आज दूसरे राउंड के दूसरे मुकाबले खेले गए, जिनमें दर्शकों को काफ़ी रोमांचक बाजियां देखने को मिलीं। भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन अच्छा रहा और पाँच भारतीय खिलाड़ी सीधे तीसरे राउंड में प्रवेश कर चुके हैं जिनमें विश्व चैंपियन डी. गुकेश, भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी, दिप्तायन घोष (जिन्होंने इयान नेपोमनिशी को हराकर इस राउंड का सबसे बड़ा उलटफेर किया), हरीकृष्णा पेंटाला (जिन्होंने शानदार बाजी खेलते हुए तीसरे राउंड में जगह बनाई) और कार्तिक वेंकटरमन शामिल हैं। आठ भारतीय खिलाड़ी 6 तारीख को टाईब्रेक मुकाबले खेलने उतरेंगे और यहाँ जीतकर अगले राउंड में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे। चार भारतीय खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी और उनका वर्ल्ड कप का सफर यहीं समाप्त हुआ। टाईब्रेक की बाजियां भी दोपहर 3 बजे से ही शुरू होंगी। पढ़े देवांश सिंह की यह रिपोर्ट। फोटो : देवांश सिंह
टाई ब्रेक मुकाबलों पर रहेगी सबकी नज़र
जहां एक ओर डी. गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, हरीकृष्णा पेंटाला, कार्तिक वेंकटरमन और कल के सितारे दिप्तायन घोष सीधे तीसरे चक्र में प्रवेश कर चुके हैं, वहीं आज सभी की निगाहें आठ भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी जो टाईब्रेक मुकाबले खेलते नज़र आएंगे। इन आठ भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानंदा रमेशबाबू, विदित गुजराती, रौनक साधवानी, प्रनेश एम, प्रणव वी, निहाल सरीन, कार्तिकेयन मुरली और एस.एल. नारायण शामिल हैं। प्रतियोगिता से बाहर हुए खिलाड़ी सूर्यशेखर गांगुली, अरोण्यक घोष, अरविंद चितांबरम और इनियन पी हैं। टाई-ब्रेक मुकाबलों की समय सीमा 15+10 रहेगी और इसकी 2 बाजिया खेली जाएंगी यदि 2 बाजियो के बाद पॉइंट बराबर रहते है तो 10+10 के 2 मुकाबले और वह भी बराबरी पर समाप्त होते है तो नतीजा ब्लिट्ज टाई-ब्रेक से निकला जाएगा।

काले मोहरो से जीत कर विश्व चैंपियन गुकेश ने किया तीसरे चक्र में प्रवेश। गुकेश पहले राउंड के मुकाबले दूसरे राउंड में बेहतर नजर आए, उन्होंने केल मोहरो से कारो कैन ओपनिंग खेलते हुए नोगरबेक को कोई मौका नहीं दिया और रानी कुर्बान करते हुए उन्होंने जिस तरह जीत दर्ज की वह लाजबाब था।

दूसरे राउंड का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए भारत के दिप्तायन घोष ने इयान नेपोमनिशी को प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भारत के प्रतिभावान इस खिलाड़ी नें दो बार के फ़ीडे कैंडिडेट विजेता और विश्व चैंपियनशिप खेलने वाले नेपोमनिशी को बाहर करते हुए निश्चित तौर पर अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है

भारत के हरिकृष्णा पेंटाला ने राउंड की सबसे जबरदस्त बाज़ी खेलते हुए तीसरे चक्र में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। हरिकृष्णा नें अपने वजीर को ओपनिंग में ही कुर्बान करते हुए निश्चित तौर पर खेल जीवन की एक बेहतरीन बाजी खेली जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

अर्जुन ने 2-0 से अपनी दोनों की क्लासिकल बाजियां एक तरफ़ा अंदाज़ में जीत कर तीसरे चक्र में प्रवेश कर लिया हैं। अर्जुन आज भी एंडगेम में खेल नियंत्रित करते नजर आए और खासतौर पर उनके ओपनिंग का चुनाव हमेशा की तरह खतरों से भरा हुआ था, जो की उन्हें प्रशंसकों को पसंदीदा बनाता है फोटो: Michal Walusza

कार्तिक ने हराया अरविंद चितांबरम को, पहली बाजी ड्रा के बाद दूसरी बाजी जीती। भारत के कार्तिक वेंकटरमन नें एक बड़ी उपलब्धि हासिल की और एक बड़ा अल्तफ़र करते हुए अरविंद को बाहर कर दिया, यह पहला मौका होगा जब वह फ़ीडे विश्व कप का दूसरा राउंड खेलने जा रहे है।

अर्जेंटीना के फौस्तिनो ओरो ने ड्रा पर रोका विदित को, 1-1 से बराबरी के बाद दोनों खेलेंगे टाई-ब्रेक मुकाबले। अर्जेंटीना के मेसी कहे जाने वाले ओरो नें सभी को चौंकाते हुए विदित गुजराती को टाइब्रेक में खेलने पर विवश कर दिया है देखना होगा कि क्या विदित टाइब्रेक में बाजी मारेंगे या फिर ओरो एक नया इतिहास लिखेंगे!

रौनक साधवानी की बाजी ड्रा रही, और इसी के साथ 1-1 पॉइंट बनाकर क्लासिकल बाजिया ड्रा रही।

इनियन पी को मिली हार के बाद उनका वर्ल्ड कप 2025 का सफर यही समाप्त हुआ।

आर. प्रज्ञानन्दा की दूसरी बाज़ी भी रही ड्रा, कल खेलते दिखेंगे टाई-ब्रेक मुकाबले।

निहाल सरीन ने भी खेला ड्रा, टाई-ब्रेक पर रहेंगी निगाहें।

दूसरी क्लासिकल बाज़ी ड्रा के बाद सूर्या का वर्ल्ड कप 2025 का सफर समाप्त।

आरोण्यक और लेवोन के बीच हुआ ड्रा, आरोण्यक का भी वर्ल्ड कप सफर हुआ समाप्त।
देखें राउंड 2 के ख़ास मुक़ाबलों का विश्लेषण
नीचे देखे इस राउंड के सभी मुकाबले:
टाई - ब्रेक और आने वाले मुकाबलों की जानकारी के लिए पढ़ते रहे हिंदी चैस बेस इंडिया।
हिंदी चेसबेस इंडिया द्वारा विश्व के हर राउंड का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है
