chessbase india logo

टाटा स्टील 2019 - भारत के लिए आनंद ही आनंद !

by Niklesh Jain - 22/01/2019
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2019 भारत के लिए जैसे ढेर सारी खुशियाँ लेकर आया है । भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अपने पिछले लगभग 3 साल का क्लासिकल शतरंज में सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन जीत के साथ ना सिर्फ प्रतियोगिता में सयुंक्त बढ़त बनाए रखी है बल्कि अपनी विश्व रैंकिंग को लाइव रेटिंग में छठे स्थान पर पहुंचा दिया है । आनंद नें अब तक टाटा स्टील में तीन शानदार जीत नीदरलैंड के युवा वान जॉर्डन , दिग्गज पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के व्लादिमीर क्रामनिक और अजरबैजान के ममेद्यारोव के उपर दर्ज की । साथ ही तीनों जीत के दौरान उन्होने बेहद शानदार शतरंज का प्रदर्शन किया है जो 49 वर्ष की उम्र में किसी आश्चर्य से कम नहीं है । प्रतियोगिता में खेल रहे एक और भारतीय युवा विदित गुजराती नें अब तक मेगनस कार्लसन , डींग लीरेन और अनीश गिरि से ड्रॉ खेलते हुए 2700 क्लब में पुनः वापसी कर ली है । पढे यह लेख..

भले ही विज्क आन जी अब टाटा स्टील के नाम से पहचाने जाने लगा है पर इस प्रतियोगिता का स्तर अब भी और बेहतर ही हुआ है 

कौन किस खूबसूरत माहौल में शतरंज खेलना नहीं चाहेगा ?

युवा वान को हराकर जोरदार शुरुआत 

आनंद ने प्रतियोगिता की शुरुआत ही शानदार ढंग से की और मेजबान नीदरलैंड के युवा खिलाड़ी जान फॉरेस्ट को पराजित करते हुए जीत के साथ अपना अंको का खाता खोला 

पहले ही राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए वान आनंद के कारो कान डिफेंस को अटैक में बदलने से नहीं रोक पाये और मात्र 28 चालों में पराजित हो गए 

आनंद और क्रामनिक 

विश्व शतरंज जगत में आनंद और क्रामनिक को बेहद अच्छे दोस्तों में शुमार किया जाता है तो उनके बीच हुए मुक़ाबले हमेशा रोचक होते है । दोनों के बीच हुई विश्व चैंपियनशिप में जहां आनंद नें बेहद शानदार जीत दर्ज की थी तो ओपन टूर्नामेंट में क्रामनिक का पक्ष हमेशा भारी रहा है ।टाटा स्टील में इस बार राउंड 7 में आनंद और क्रामनिक आमने सामने आ गए । इटेलिअन ओपनिंग में अपना प्यादा कुरब करके खेलना क्रामनिक को भारी पड़ा और आनंद नें एक शानदार जीत दर्ज की । 

पिछले बार टाटा स्टील के ही राउंड 7 में आनंद को क्रामनिक के हाथो हार का सामना करना पड़ा था । 

विश्व शतरंज ओलंपियाड मे भी जब भारत और रूस की टीमें टकराई तो दोनों के बीच की मित्रता की झलक साफ देखी जा सकती थी फोटो - अमृता मोकल 

कहना होगा की क्रामनिक अपने खेल जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे है 

आनंद VS ममेद्यारोव 

प्रतियोगिता के आठवे राउंड में आनंद नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए अजरबैजान के दिग्गज खिलाड़ी शाखरियार ममेद्यारोव को हार का स्वाद चखाते हुए प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली । । मजेदार बात यह रही की इस बार ममेद्यारोव नें कारो कान ओपेनिंग का चुनाव किया और आनंद नें बेहद ही शानदार अंदाज में उनके ऊंट की एक गलत चाल का फायदा उठाकर बढ़त बनाना शुरू कर दिया । खैर खेल में कई बार ममेद्यारोव नें गलतियाँ की और आनंद नें उनका फायदा लेने में कोई गलतियाँ नहीं की 

इस हार से ममेद्यारोव के लिए अब +2800 क्लब के बाहर आने का खतरा बन गया है 

टाटा स्टील टूर्नामेंट का असर विश्व रैंकिंग में साफ देखा जा सकता है । कार्लसन , आनंद , नेपोमनियची , अनीश गिरि , डिंग लीरेंन और रद्जबोव को जहां इसका फाइदा हुआ है तो क्रामनिक और ममेद्यारोव के लिए यह एक बुरा टूर्नामेंट बनकर उभरा है  

 

2700 क्लब में लौटते विदित गुजराती !

भारत के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक विदित गुजराती नें पिछले साल को पीछे छोड़कर टाटा स्टील में एक अच्छी शुरुआत की है और रद्ज्बोव के खिलाफ हार को छोड़ दे तो उन्होने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है । 

कार्लसन के खिलाफ उन्होने ड्रॉ खेला तो डिंग लीरेंन ,और अनीश गिरि उनसे पार नहीं पा सके और अंक बांटने पर विवश हुए , हालांकि अभी विदित को आनंद , क्रामनिक , नेपोमनियची ,ममेद्यारोव जैसे दिग्गजों से दो दो हाथ करना बाकी है  

टाटा स्टील मास्टर्स राउंड 8 के बाद अंक तालिका 

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
TBPerf.
1
GM
2835
5.5
8
18.25
2883
2
GM
2773
5.5
8
18.25
2886
3
GM
2763
5.0
8
20.00
2878
4
GM
2813
5.0
8
19.75
2832
5
GM
2783
5.0
8
17.75
2858
6
GM
2757
4.5
8
16.50
2788
7
GM
2695
4.0
8
15.75
2748
8
GM
2738
4.0
8
14.00
2730
9
GM
2724
3.5
8
15.00
2697
10
GM
2725
3.5
8
12.25
2695
11
GM
2817
3.0
8
11.50
2681
12
GM
2731
3.0
8
10.75
2686
13
GM
2612
2.5
8
9.75
2617
14
GM
2777
2.0
8
8.00
2582
TBs: Sonneborn-Berger

अब तक खेले गए सभी मैच 

नन्हें प्रग्गानंधा कर रहे चैलेंजर वर्ग में प्रतिभागिता 

दुनिया के चौंथे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर भारत के प्रग्गानंधा फिलहाल टाटा स्टील चैलेंजर में भाग ले रहे है । हालांकि अब तक प्रतियोगिता उनके लिए खास अच्छी नहीं रही है और वह 3.5 अंको के साथ 11 वे स्थान पर चल रहे है उम्मीद है वह अंतिम राउंड में वापसी जरूर करते हुए अपने स्कोर में और सुधार करेंगे । 

 

टाटा स्टील चैलेंजर्स राउंड 8 अंक तालिका 

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
TBPerf.
1
GM
2604
6.0
8
3.00
2765
2
GM
2687
5.5
8
4.00
2724
3
GM
2584
5.5
8
3.50
2728
4
GM
2615
4.5
8
4.00
2647
5
GM
2502
4.5
8
3.00
2633
6
GM
2699
4.5
8
2.50
2622
7
GM
2643
4.5
8
2.50
2598
8
GM
2650
4.0
8
2.00
2595
9
GM
2679
4.0
8
1.50
2561
10
IM
2500
4.0
8
1.00
2533
11
GM
2539
3.5
8
2.00
2543
12
WGM
2477
2.5
8
1.50
2431
13
WGM
2472
2.0
8
2.00
2420
14
IM
2470
1.0
8
0.50
2269
TBs: Koya, Wins, Direct encounter