
गिरीश बने अक्षयकल्पा कर्नाटक शतरंज विजेता
22/04/2018 -बैंगलोर में सम्पन्न हुई एतिहासिक अक्षयकल्पा कर्नाटक राज्य शतरंज स्पर्धा का खिताब पूर्व विश्व अंडर 10 चैम्पियन गिरीश कौशिक नें अपने नाम कर लिया । पाँच दिन तक चली इस प्रतियोगिता नें भारतीय शतरंज के इतिहास में राज्य स्तर की प्रतियोगिता का एक नया मापदंड स्थापित कर दिया । तकरीबन 1000 खिलाड़ी और विश्व स्तरीय इंतज़ामों के बीच खेली गयी स्पर्धा में अक्षयकल्पा नें शतरंज खेल को चुनकर ना सिर्फ इस खेल को और बेहतर बनाने में मदद की है बल्कि अन्य राज्यो को भी प्रेरित किया है की वह भी ऐसे आयोजन आयोजित भविष्य में आयोजित कर सकते है । पाँच दिवसीय इस स्पर्धा के दौरान प्रकृति और उसके रख रखाव से संबन्धित रोज किसी ना किसी विद्वान नें अपने विचार सामने रखे तो चेसबेस इंडिया नें कर्नाटक के कोने कोने से आए नन्हें खिलाड़ी और उनके अभिभावकों को शतरंज खेल की बारीक जानकारी से लेकर विश्व के बेहतरीन शतरंज साहित्य और तकनीक से अवगत कराया । कुल मिलाकर अक्षयकल्पा नें कर्नाटक शतरंज का नया काया कल्प कर दिया है !