
अल्टिबॉक्स नॉर्वे ब्लिट्ज़ - आनंद का अच्छा प्रदर्शन !
28/05/2018 -वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन और 5 बार के क्लासिकल विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद के लिए नॉर्वे में हो रहा विश्व का सबसे कठिन सुपर ग्रांड मास्टर अल्टिबॉक्स टूर्नामेंट एक बड़ा मौका बनकर सामने आया है और अंतिम वरीयता प्राप्त आनंद के लिए पुनः विश्व टॉप 10 में शामिल होने के लिए यह एक अच्छा अवसर है । खैर आनंद नें पहले दिन हुए ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में बेहद शानदार खेल दिखाते हुए तीन जीत और 5 ड्रॉ के साथ सयुंक्त दूसरा तो टाईब्रेक में तीसरा स्थान हासिल किया । उन्होने युवा डिंग लीरेन ,मेक्सिम लाग्रेव और अनुभवी अरोनियन पर जीत दर्ज की । एक मात्र हार उन्हे करूआना से मिली पर अपने इस प्रदर्शन से उन्होने अपने प्रसंशकों को खुश होने का अवसर दे दिया है और उम्मीद है उनकी यह लय क्लासिकल में भी कायम रहेगी !