
अधिबन नें जीता रेकेवेक ओपन शतरंज खिताब
16/03/2018 -वह कभी हार मानना नहीं जानते , "नेवर गिव अप" यह उनका पसंदीदा वाक्य है । वह पिछले कुछ समय में अपने खेल के अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे थे । बावजूद इसके वह खुद और उन्हे जानने वाले जानते थे की वह जल्द ही वापसी करेंगे । भारत के ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन नें बॉबी फिशर की याद में होने वाले 11वे रेकेवेक अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया । थोड़ी धीमी शुरुआत के बाद लगातार पाँच जीत और खास तौर पर टॉप सीड रिचर्ड रापोर्ट पर जीत नें उनके इस खिताब को हासिल करने में एक बड़ी भूमिका निभाई । खैर "निहाल सरीन " भले ही अंतिम मैच हारे पर उनका ग्रांड मास्टर नार्म और असाधारण प्रदर्शन दुनिया भर का ध्यान उनकी ओर लगातार खीच रहा है । नन्हें प्रग्गानंधा नें भी अच्छा खेल दिखाया और वह अंतिम मैच जीतकर शीर्ष 10 में आ गए । वैभव सूरी और एस किदाम्बी का प्रदर्शन भी भारत के लिए अच्छी बात रही !