chessbase india logo

17वां दिल्ली इंटरनेशनल:बना इतिहास,रोमांचक यात्रा शुरू

by Niklesh Jain - 10/01/2019

17 सालों पहले बुना गया एक सपना आज एक ऐसे पायदान पर जा पहुंचा जो भारतीय शतरंज के लिए एक इतिहास बन गया । अखिल भारतीय शतरंज संघ के सचिव भारत सिंह चौहान नें अपने दो बेहतरीन साथियों एके वर्मा और गोपाकुमार के साथ हर वर्ष इस अकल्पनीय सपने की बुनियाद रखी और साथ ही दिल्ली शतरंज संघ के अनगिनत कार्यकर्ताओं के योगदान को भी आप कम करके नहीं आंक सकते । भारतीय शतरंज जगत में 1 करोड़ की पुरूष्कार राशि छूने वाला दिल्ली इंटरनेशनल इतिहास का पहला टूर्नामेंट बन गया । क्रिकेट को सर्वोपरि मानने वाले भारत में शतरंज नें एक नया मुकाम हासिल किया । साथ ही साथ तीनों वर्गो में मिलाकर 3000 खिलाड़ियों की उपस्थिती की संभावना नें ही इसे एशिया ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े ओपन मैच का तमगा दे दिया है । खैर पहले दिन हुए मुक़ाबले में अधिकतर शीर्ष खिलाड़ियों नें आसान जीत दर्ज की । पर हालांकि हर्षा भारतकोठी जरूर उलटफेर का शिकार हुए । चेसबेस इंडिया की दिल्ली ओपन की पहले राउंड की विस्तृत रिपोर्ट ।  

दिल्ली में  इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आज करीब 1500 खिलाड़ियों की मोजूदगी में 17वे दिल्ली इंटरनेशनल  ग्रांडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई ।

अखिल भारतीय शतरंज संघ के सचिव भारत सिंह चौहान नें एशिया के इस सबसे बड़े मैच में सभी का स्वागत किया ।
सुने कैसे इस इतिहास के गवाह रहे है भारत सिंह चौहान 

उनके अलावा एफ़डीडीआई के प्रमुख एके सिन्हा , दिल्ली शतरंज संघ के सचिव एके वर्मा नें भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी 

द्वीप प्रज्वलन करते हुए दिल्ली शतरज संघ के ये तीन शानदार रत्नो नें भारतीय शतरंज को भी एक एक बड़ा योगदान दिया है 

मुख्य अतिथि एके सिन्हा नें पारंपरिक शतरंज के अंदाज में पहली चाल चलकर राउंड एक का उदघाटन किया 

पहले दिन की बात करे तो मुख्यतः अधिकतर शीर्ष खिलाड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे । पहले बोर्ड पर टॉप सीड तजाकिस्तान के फारुख अमानतोव नें भारत के राजश्री दत्ता को पराजित किया और एक जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की । 

दूसरे बोर्ड पर भारत के आर रामकृष्णा को रूस के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके नें तो 

... तीसरे बोर्ड पर जॉर्जिया के लेवान पंतुसूलिया नें भारत के लक्ष्मी कृष्णा को हार का स्वाद चखाया । 

भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष खिलाड़ी वैभव सूरी नें हमवतन ईशा शर्मा को आसानी से पराजित किया

तो अभिजीत गुप्ता नें साईं निरूपमा को पराजित किया ।हालांकि इस मैच में अभिजीत नें शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और कुछ खतरे भी मोल लिए पर उनकी विरोधी के लिए फायदा लेना संभव नहीं हुआ और अभिजीत नें एक आसान सी जीत दर्ज की ।  

हर्षा को लगा झटका 


राउंड एक के सबसे बड़े उलटफेर का शिकार बने भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हर्षा भारतकोठी जिन्हे नन्हें इलाम्पार्थी नें हराकर चौंका दिया 
तो क्या ये एक और आसधारण प्रतिभा के उभरने के संकेत है ?

प्रतियोगिता में अभी वर्ग ए और बी के मुक़ाबले शुरू हुए है जबकि वर्ग सी के मुक़ाबले 13 जनवरी से खेले जाएंगे । 

सीधा प्रसारण 

चेसबेस इंडिया हिन्दी हर दिन दिल्ली इंटरनेशनल पर अपनी एक खास रिपोर्ट और सीधा प्रसारण देता रहेगा और इसके लिए आपको सबस्क्राइब करना होगा हमारा हिन्दी यू ट्यूब चैनल

पहले दिन भारत के नन्हें सुपर स्टार आर प्रग्गानंधा साइमल मुक़ाबले खेलते नजर आए 

चेसबेस इंडिया नॉलेज सेंटर 

चेसबेस इंडिया नॉलेज सेंटर मे आपका स्वागत है जो की लगा हुआ है दिल्ली इंटरनेशनल के एक्टिविटी ज़ोन में !

 

राउंड 2 के मुक़ाबले 

Round 2 on 2019/01/10 at 09:30 hrs

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
11
GMAmonatov Farrukh262111WGMKurbonboeva Sarvinoz2214
86
287
Singh S. Vikramjit221411GMPredke Alexandr2620
2
33
GMPantsulaia Levan259711WIMSrija Seshadri2210
88
489
Saurabh Anand221011GMVaibhav Suri2590
4
55
GMRozum Ivan258911Kulkarni Vinayak2207
90
691
Bharat Kumar Reddy Poluri219711GMPopov Ivan2588
6
77
GMPaichadze Luka258311Baivab Mishra2196
92
894
Senthil Maran K218311GMAleksandrov Aleksej2582
8
99
GMGupta Abhijeet258111WIMChitlange Sakshi2176
96
1095
Nayak Rajesh218111GMNarayanan.S.L2575
10
1111
GMKarthikeyan Murali257011WCMMrudul Dehankar2163
100
1297
WIMMichelle Catherina P217511IMErigaisi Arjun2548
12
1313
GMGhosh Diptayan254411WIMVantika Agrawal2149
102
1499
Masango Spencer216811GMDeepan Chakkravarthy J.2543
14
1515
GMStupak Kirill254211WFMArpita Mukherjee2132
106
1616
GMTran Tuan Minh254111Zia Tahsin Tajwar2125
108
1717
GMDebashis Das253811Soham Datar2122
110
18101
Patil Pratik216111GMGhaem Maghami Ehsan2533
18
1919
GMMosadeghpour Masoud251711Mahindrakar Indrajeet2110
112
2021
GMMovsziszian Karen251411WIMFranco Valencia Angela2107
114