
विदित,सागर ,अनूप समेत 19 को शिव छत्रपती अवार्ड !
14/02/2018 -महाराष्ट्र सरकार ने इस वर्ष महाराष्ट्र के 14 शतरंज खिलाड़ियों और 5 प्रशिक्षको के कार्य को सराहते हुए खेल के क्षेत्र का सबसे बड़ा अवार्ड शिव छत्रपती अवार्ड देने की घोषणा की है । भारतीय शतरंज इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी संख्या में शतरंज खिलाड़ियों को कोई सरकारी सम्मान हासिल हुआ है और इससे निश्चित तौर पर महाराष्ट्र के खिलाड़ियों के नवोदित खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी । ग्रांड मास्टरों में से विदित गुजराती ,अक्षय राज कोरे ,स्वप्निल धोपाड़े ,शार्दूल गागरे और अभिमन्यु पौराणिक ,इंटरनेशनल मास्टर में सागर शाह ,समीर काठमाले ,अभिषेक केलकर ,नुबेर शाह और शशिकांत कुतवाल ,महिला खिलाड़ियों में साक्षी चित्लांगे ,आकांक्षा हागवाने ,प्रणाली धारिया ,और रुचा पुजारी को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया जा रहा है । प्रशिक्षको में यह सम्मान अनूप देशमुख ,शरद तिलक ,जयंत गोखले , जोसेफ डिसूजा और दिनेश चित्लांगे को दिया जा रहा है ।