
राजाराम लक्ष्मण रहे चेन्नई के राजा !
27/01/2018 -तो आखिरकार विंटर ग्रांड मास्टर सर्किट का चौंथा और अंतिम पड़ाव चेन्नई ओपन का खिताब भारत के आरआर लक्ष्मण नें जीतकर देश के शतरंज प्रेमियों को खुशियाँ मनाने का एक मौका दे ही दिया । हालांकि अंतिम राउंड में लक्ष्मण की जीत के अलावा अमेरिकन ग्रांड मास्टर तिमुर गरेव की जीत का सहयोग भारत को मिला जब उन्होने सबसे आगे चल रहे रूस के रोजुम इवान को पराजित कर सारे समीकरण बदल दिये । खैर बाद करे शीर्ष 10 खिलाड़ियों की तो इसमें भारत का जलवा साफ देखा जा सकता है क्यूंकी इसमें 6 भारतीय खिलाड़ियों नें जगह बनाई तो इस तरह 36 दिनों तक चला भोपाल ,मुंबई ,दिल्ली होता हुआ यह भारतीय ग्रांड मास्टर उत्सव चेन्नई में सम्पन्न हो गया ।