chessbase india logo

गुजरात इंटरनेशनल - हर्षा बने ग्रांड मास्टर , स्टेनी को सयुंक्त बढ़त

by Niklesh Jain - 09/10/2018

अहमदाबाद ,गुजरात में हो रहे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में भारत के वर्तमान राष्ट्रीय नेशनल जूनियर चैम्पियन हर्षा भारत कोठी नें खिताब के बड़े दावेदार तजाकिस्तान के ग्रांड मास्टर फारुख ओमाण्टोव को पराजित करते हुए अपने ग्रांड मास्टर खिताब का इंतजार खत्म कर लिया । पिर्क डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले हर्षा नें शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और खतरे उठाए और एक समय जब उनका राजा खतरे में नजर आ रहा था पर फारुख उसका फायदा लेने के लिए कुछ गलत चालें चल गए और हर्षा नें एक शानदार जीत दर्ज कर दी । इसके पहले हर्षा नें पहले ही तीनों ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिए थे और अब उन्होने 2500 रेटिंग का आंकड़ा छूते हुए भारत के 56वे ग्रांड मास्टर होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता में 16 देशो के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे है और टॉप सीड उक्रेन के मार्टिन कार्वस्टीव को दी गयी है । भारतीय खिलाड़ियों में कार्तिक वेंकटरमन ,रोहित ललित बाबू ,जीए स्टेनी और हर्षा पर सबकी नजरे है । जबकि महिला खिलाड़ियों में मेरी गोम्स और नंधिधा पीवी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है । फिलहाल 5 राउंड के बाद भारत के स्टेनी जीए अपने पांचों मैच जीतकर अर्मेनिया के लेवान बाबूजीयन के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 

हर्षा बने भारत के 56वे ग्रांड मास्टर !

भारत के वर्तमान राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन और 56 वे ग्रांडमास्टर हर्षा भारतकोठी | Photo: Niklesh Jain

चौंथे राउंड में ओपेनिंग में फारुख ओमाण्टोव नें हर्षा को कुछ मौके दिये और परिणाम स्वरूप हर्षा नें वजीर के तरफ और केंद्र में महत्वपूर्ण सक्रियता हासिल कर ली और इसके बाद जबाब फारुख नें हर्षा के राजा पर आक्रमण करते हुए बढ़त बनाने की कोशिश की वे कुछ गलतियाँ कर बैठे और हर्षा नें एक अच्छी जीत दर्ज की । 

बस इसी स्थिति में फारुख कुछ गलतियाँ कर बैठे 
मेरा अगला लक्ष्य 2700 रेटिंग को हासिल करना है - Harsha Bharathakoti | ChessBase India Youtube

स्टेनी जीए पहुंचे सयुंक्त बढ़त पर 

5 वे  राउंड में भारत के जीए स्टेनी नें सिवुक विटाली को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली । मैच के बाद उन्होने बताया की कैसे पूरे मैच के दौरान वह बचाव की मुद्रा में थे और सिवुक जीतने की स्थिति में पर वह वापसी करने में सफल रहे और जब मैच ड्रॉ हो सकता था सिवुक नें जीत की आत्यधिक कोशिश में खेल अपने हाथ से खो दिया । 

इस जीत के साथ ही लगातार 5 जीत दर्ज करते हुए स्टेनी सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है 

देखे स्टेनी की चेसबेस इंडिया से बातचीत 
उड़ीसा के इंटरनेशनल मास्टर सिद्धान्त मोहापात्रा नें कार्तिक वेंकटरमन को ड्रॉ पर रोकते हुए 4 अंको के साथ अगले राउंड में प्रवेश किया 

ग्रांड मास्टर प्रवीण थिप्से की मौजूदगी प्रतियोगिता को एक अलग ही स्तर पर ले जाती है फिलहाल वह 4 अंको पर खेल रहे है 
भारत के सबसे बेहतरीन के जानकारों और प्रशिक्षको में शुमार इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख भी 4 अंको पर खेल रहे है । 

लगभग दो दशक से भी ज्यादा समय से भारत में होने वाले टूर्नामेंट में रूस के अलेक्ज़ेंडर फोमिन्योह एक जाना पहचाना नाम है फिलहाल वह 4 अंको पर खेल रहे है 

वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन ललित बाबू 5 वे राउंड में अर्मेनिया के लेवान बाबूजीयन से पराजित हो गए और इसके साथ ही लेवान सयुंक्त बढ़त पर आ गए तो रोहित के लिए प्रतियोगिता एक बार फिर एक नयी शुरुआत के मोड पर आ पहुंची 

लेखक के तौर पर अपनी पहचान बना चुके  निरंजन नवलगुंड एक बार फिर शतरंज के बोर्ड पर वापसी करते नजर आ रहे है उन्होने बांग्लादेश के दिग्गज ग्रांड मास्टर जियौर रहमान को मात देते हुए अपने शानदार फॉर्म का परिचय दिया है अब देखना होगा वह आगे कैसा खेल दिखाते है । 

वर्ग बी का हुआ समापन कर्नाटका के शरण राव नें जीता खिताब 

वर्ग बी का समापन हो गया और इसका खिताब कर्नाटक के इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे शरण राव ने अपने नाम किया साथ ही जीते 1 लाख रुपए। उन्होने बताया की यह जीत उनके और उनके माता पिता के लिए बेहद चौंकाने वाली और बेहद खास रही , दूसरे स्थान पर रहे उज्बेकिस्तान के डोनिओर साफ़रोव तो तीसरे स्थान पर मेजबान गुजरात के सार्थक पटेल नें कब्जा जमाया । 
चेसबेस इंडिया नें तीनों विजेताओं से बातचीत

की 

फ़ाइनल रैंकिंग फ़ाइनल राउंड 10 के बाद 

 

Rk.SNo NameTypsexGrFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
115
Sharan RaoB200IND1895KAR8,51,569,565,057,507
29
Safarov DoniorB200UZB1920UZB8,51,068,564,054,507
37
Sarthak PatelB200IND1930GUJ8,50,570,065,557,758
43
Mushini AjayB200IND1966AP8,00,064,559,051,007
525
Joshi AbhijeetB200IND1861MAH8,00,063,560,545,007
626
Kadav OmkarB200IND1859MAH8,00,061,558,048,007
731
Akshay AnandB200IND1853PUN8,00,058,054,044,757
816
Nikhil MB200IND1891AP8,00,056,052,543,506
924
Anchit VyasB200IND1871MP7,50,068,563,047,757
1023
Rishabh NishadB200IND1874UP7,50,063,558,544,757
प्रतियोगिता हाल में ही खिलाड़ियों के लिए विश्राम करने और मैच के दौरान उनकी ऊर्जा बने रहे इसके खास इंतजाम किए गए है 

शानदार मैच स्थल की जैसे हर कोई तारीफ कर रहा है और मैच का पूरा लुत्फ उठा रहा है 

राउंड 6 के मुक़ाबले 

No. NameTypRtgClub/CityPts.ResultPts.NameTypRtgClub/City No.
112
IMStany G.A.2502KAR55GMBabujian Levon2456ARM
17
28
GMTer-Sahakyan Samvel2547ARMGMKravtsiv Martyn2654UKR
1
36
GMMalakhatko Vadim2552BELIMHarsha Bharathakoti2492TEL
13
414
GMNeverov Valeriy2488UKR4GMPredke Alexandr2615RUS
3
52
GMAmonatov Farrukh2615TJK44IMSidhant Mohapatra2341ODI
34
629
IMRahul Srivatshav P2395AP44GMPopov Ivan2611RUS
4
731
IMRakesh Kumar Jena2388ODI44GMBernadskiy Vitaliy2547UKR
7
835
IMSiva Mahadevan2341TN44GMSivuk Vitaly2545UKR
9
910
IMKarthik Venkataraman2525AP44CMBharath Subramaniyam HU152276TN
52
1058
Pranav VU152263TN44GMLalith Babu M R2518PSPB
11
1159
Ritviz Parab2252GOA44IMVignesh N R2447TN
20
1223
IMAkash G2424TN44IMDeshmukh Anup2267LIC
56
1362
FMNavalgund Niranjan2245KAR44GMThipsay Praveen M2410MAH
26
1486
WIMMichelle Catherina P2147TN44GMFominyh Alexander2405RUS
28
1565
FMAhmed Sk. Nasir2234BANGMTukhaev Adam2556UKR
5