chessbase india logo

क्रैन्स कप इंटरनेशनल - हरिका नें खेले लगातार 5 ड्रॉ

by Niklesh Jain - 12/02/2019

विश्व शतरंज में इस समय महिला शतरंज को बढ़ावा देने के लिए कुछ खास प्रयास किए जा रहे है और यह विश्व शतरंज संघ के अलावा विभिन्न देशो के द्वारा भी किए जा रहे है । अभी कुछ दिनो पहले ही विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप की पूरी प्रक्रिया को पुरुषों की विश्व शतरंज चैंपियनशिप के जैसा ही बनाने का निर्णय विश्व शतरंज संघ ( फीडे ) नें लिया । कुछ दिनो पूर्व ही भारत में भी महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया । कुछ इसी तरह अमेरिका के प्रसिद्ध सेंट लुईस क्लब नें इस बार विश्व की दिग्गज महिला खिलाड़ियों के लिए क्रैन्स कप इंटरनेशनल का आयोजन किया है जिसमें विश्व भर की दिग्गज महिला खिलाड़ी भाग ले रही है । प्रतियोगिता का पुरूष्कार कुल 1,50,000 डॉलर रखा गया है । भारत का प्रतिनिधित्व यहाँ हरिका द्रोणावल्ली  कर रही है और फिलहाल वह लगातार 5 ड्रॉ खेल चुकी है पढे यह लेख । 

तस्वीरे - www.uschesschamps.com

सेंट लुईस, अमेरिका में चल रहे विश्व की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के मुक़ाबले में भारत की ग्रांड मास्टर और दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता हरिका द्रोणावल्ली भाग ले रही है और अब तक हुए 5 मुकाबलों में उन्होने सभी के सभी मैच ड्रॉ खेले है ।

विश्व की दिग्गज 10 खिलाड़ियों के बीच चल रहे इस मुक़ाबले में हरिका (2471 ) को सातवी वरीयता दी गयी है । प्रतियोगिता में टॉप सीड पूर्व विश्व चैम्पियन रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनुक ( 2537) है । दूसरी वरीयता जॉर्जिया की नाना द्रागडीजे ( 2513) को, तीसरी वरीयता रूस की गुनिना वैलेंटिना (2501) को ,चौंथी वरीयता जॉर्जिया की बेला खोटेनशिविली (2491) ,पाँचवी वरीयता जर्मनी की एलिज़ाबेथ पहेट्ज़ ( 2471) , छठी वरीयता फ्रांस की मेरी सबेग (2476)को , आठवीं वरीयता कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया ( 2468) को , नौवीं वरीयता मेजबान अमेरिका की इरीना कृष ( 2436) और अंतिम दसवीं वरीयता भी अमेरिका की अन्ना जटोन्स्किह ( 2428 ) को दी गयी है ।

5 राउंड के बाद रूस की टॉप सीड अलेक्जेंडरा 4.5 अंको के साथ पहले स्थान पर , रूस की वैलेंटिना और अमेरिका की इरीना 4 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर

तो भारत की हरिका और कजाकिस्तान की अब्दुमलिक 2.5 अंक के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रही है और अब अगर उन्हे कुछ शीर्ष तीन में जगह बनानी है तो उन्हे अगले चार राउंड में कम से कम तीन मुक़ाबले जीतने होंगे ।

राउंड 5 के बाद अंक तालिका 

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2532
4.5
5
7.00
2832
2
GM
2435
4.0
5
9.25
2715
3
GM
2501
4.0
5
7.25
2717
4
GM
2471
2.5
5
5.25
2477
5
WGM
2468
2.5
5
3.50
2472
6
WGM
2428
2.0
5
4.50
2407
7
GM
2513
2.0
5
3.00
2398
8
WGM
2466
1.5
5
4.25
2339
9
GM
2476
1.0
5
2.50
2257
10
GM
2491
1.0
5
1.50
2239
TBs: Sonneborn-Berger

शतरंज समाचार में सुनिए दो मिनट में कैसा रहा आज का दिन और जुड़े हमारे हिन्दी यू ट्यूब चैनल से 

अब तक हुए सभी मुक़ाबले 

 



Contact Us