chessbase india logo

नेशनल टीम 2019 - पीएसपीबी दोहरे खिताब की ओर

by नीतेश श्रीवास्तव - 10/02/2019

कोलकाता में चल रही नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप में अब पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ( पीएसपीबी ) का खिताब जीतना लगभग तय नजर आ रहा है । टॉप सीड पीएसपीबी नें पिछले तीन बेहद महत्वपूर्ण राउंड में बेहद सावधानी पूर्वक खेलते हुए पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी, फिर रेल्वे ए और बी को पराजित करते हुए अपनी बढ़त को बेहद मजबूत कर दिया है । पुरुष वर्ग में फिलहाल 13 अंको के साथ पीएसपीबी अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी एयर इंडिया से 2 अंको के साफ बढ़त पर चल रही है महिला वर्ग में तो पीएसपीबी नें एकतरफा अंदाज में लगातार 6 मैच जीतकर 12 अंक बनाते हुए 3 अंको की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है और एक राउंड पूर्व ही विजेता बनना तय कर लिया है । पढे यह लेख 

नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

तस्वीरे शाहिद और गोपाकुमार के सौजन्य से  

राउंड 4 

प्रतियोगिता के चौंथे  राउण्ड में कई कड़े मुकाबले देखने को मिले जब पहले बोर्ड खेलते हुए शीर्ष वरियता प्राप्त और स्टार खिलाड़ियों से सजी पीएसपीबी की टीम को चौंथी  वरियता एयर इंडिया की टीम ने बराबरी रोक दिया। और मैच 2-2 से बराबरी पर छुटा।

वहीं दूसरे बोर्ड पर भी एयरपोर्ट अथाॅरिटी और रेलवे बी की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें एयर पोर्ट अथाॅरिटी के तीन खिलाड़ियों के मैच ड्रा रहे लेकिन विगनेश एनआर ने रेलवे बी केएस नितिन को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर हरा दिया और एएआई को  2‐5-1‐5 के अंतर से जिता दिया।

तीसरे बोर्ड पर अनुभवी रेलवे ए की टीम ने तेलंगाना की टीम को 3‐5-0‐5 पराजित कर दिया। ग्रांडमास्टर तेजकुमार एमएस को तेलंगाना के वी वरुन ने ड्रा पर रोक दिया। चौंथे  बोर्ड पर बेंगाल रेड की टीम ने कोई गलती नहीं की और मध्यप्रदेश की टीम को 4-0 से हरा दिया। वहीं आल  उड़ीसा की टीम ने उसमानिया यूनिवर्सिटी को 3‐5-0‐5 के अंतर से हरा दिया। एलआईसी की टीम ने भी सीनियर्स कोलकाता से अपने सभी मैच जीत लिए।

राउंड 4 के प्रमुख मुक़ाबले 

 

राउंड 5 

 

बात करे पांचवे राउण्ड की तो टाॅप फाइव बोर्ड पर खेले रहे प्रमुख टीमों के बीच खिताब को लेकर घमासान मचा रहा। हर एक टीम दूसरे टीम पर जीत के लिए हावी होते नजर आई। मुकाबले इतने कड़े हुए कि कुल बीस मैचों में 13 मैच ड्रा पर छुटेे। पांच मैचों में सफेद मोहरों को तो सिर्फ दो मैचों में काले मोहरों को जीत मिल सकी। पहले बोर्ड पर तीन मैचों में रेलवे ए की टीम ने एयरपोर्ड अथाॅरिटी की टीम को बराबरी पर रोक दिया।

वहीं अपने मोहरों के साथ शानदार तालमेल से आईएम एनआर विसाख ने रेलवे ए के ग्रांडमास्टर एमएस तेजकुमार को हार से रुबरु कराते हुए एयरपोर्ट अथाॅरिटी की टीम को 1‐5-2‐5 के अंतर से जीत दिया। दूसरे बोर्ड पर पीएसपीबी की टीम ने उड़ीसा की टीम पर 2‐5-1‐5 से जीत दर्ज की। तीसरे बोर्ड पर रेलवे बी की टीम और एयर इंडिया की टीम के बीच मैच बराबरी पर छूटा वहीं चौंथे  बोर्ड पर एलआईसी और बेंगाल रेड के बीच मैच बराबरी पर रहा।

पांचवे बोर्ड पर एलखाइन चेस क्लब ने तेलंगाना की टीम को आसानी से 3‐5-0‐5 अंक से हरा दिया। एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने पाॅनियर चेस स्कूल कोलकाला की टीम को 3-1 से हराकर सभी को हैरत में डाल दिया। पांचवे चंक्र की समाप्ति के बाद एयरपोर्ट अथाॅरिटी, रेलवे बी, बेंगाल रेड की टीमें 15‐5 अंक बनाकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं 15 अंक बनाकर पीएसपीबी की टीम अकेले ही दूसरे स्थान पर जमी हुई है। 14‐5 अंक बनाकर एयर इंडिया और रेलवे ए की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बनी है और खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहीं है।

राउंड 5 के प्रमुख मुक़ाबले 

छठा सातवाँ और आठवाँ राउंड - निकलेश जैन 

39वीं राष्ट्रीय टीम शतरंज चैंपियनशिप में राउंड 7 के बाद टॉप सीड पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ( पीएसपीबी ) पुरुष और महिला वर्ग दोनों में अपना दबदबा साबित करते हुए एकल बढ़त बना ली है पुरुष वर्ग में पीएसपीबी  नें पहले  शीर्ष पर चल रही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एएआई )को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली और उसके बाद रेल्वे ए को हार का स्वाद चखा कर अपनी बढ़त बरकरार रखी है और अब उन्हे खिताब जीतने से रोकना काफी मुश्किल नजर आ रहा है । 

राउंड 6 में पहले उन्होने सबसे आगे चल रही एएआई को 2.5-1.5 से पराजित किया और जीत के हीरो रहे वर्तमान नेशनल चैम्पियन अरविंद चितांबरम जिन्होने श्याम सुंदर को पराजित किया अन्य तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे और इस तरह पीएसपीबी नें एएआई को बढ़त से बेदखल कर दिया । राउंड 7 में पीएसपीबी नें रेल्वे ए को इसी अंतर से मात दी और इस बार जीत के नायक रहे कप्तान सूर्य शेखर गांगुली जिन्होने वर्तमान कॉमनवैल्थ चैम्पियन पी कार्तिकेयन को इंग्लिश ओपेनिंग में हराकर टीम की जीत का रास्ता बनाया और अन्य तीन मैच ड्रॉ रहने से पीएसपीबी की रेल्वे ए पर यह खास जीत रही । 

आठवे राउंड मे पीएसपीबी नें लगभग एकतरफा मुक़ाबले में रेल्वे बी को 3-1 से मात देकर अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है और अब उनके लिए एक ड्रॉ भी खिताब के लिए काफी है । 

राउंड 8 के बाद अंक तालिका 

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11PSPB871015023,576208,0
24Air India853013022,079199,0
32Airport Authority of India860212221,581196,0
47Alekhine Chess Club - A -860212022,567178,0
56Bengal Red851211023,076196,5
65Railways SPB - B851211022,575179,5
73Railways SPB - A851211021,579195,0
89L I C842210019,570147,0
98All Orissa CA850310019,073145,0
1015Madhya Pradhesh CA850310019,063114,5
1114Alekhine Chess Club - B850310019,062126,5
1211Telangana SCA850310018,568130,5
1323Services SCB84139018,562106,5
1417All Bihar CA - B84139018,058106,0
1521Osmania University84139017,55695,0
1620Andhra Pradesh SA - B84139017,065114,0
1712All Marathi CA - A84139017,064111,5
1813Tamil Nadu SCA84139016,068109,5
1925All Bihar CA - C84139016,05889,5
2010Bengal Blue83238016,066118,0
2118TCF Seniors Kolkata83238016,05988,5
2222Uttar Pradesh CSA84048016,05683,5
2316Pioneer Chess School, Kolkata83238016,05583,0
2429Andhra Prasesh CA82428015,04983,0
2532All Bihar CA - D83147016,04976,5
2627City Chess Forum, Kolkata82337014,55483,0
2731Haryana CA83147014,04773,5
2824Chess Dragons, Kolkata83147013,56075,5
2928DCA - Paschim Midnapore83147013,55268,5
3041P Morphy CA82337013,05178,0
3126All Marathi CA - C83147011,55762,0
3219All Bihar CA - A82246015,06198,5
3340Himachal Padesh82246015,04469,5
3434All Marathi CA - B83056014,55382,5
3530All Jharkhand CA82246013,55264,0
3633United Chess Academy83056013,05056,5
3739Himachal Pradesh - A83056012,04343,0
3838Ernakulam, Kerala81436011,04548,0
3937Reserve Bank of India82155012,05468,0
4035Virudhunagar DCA81345012,05161,0
4142TCF Juniors82155010,04845,0
4236All Jharkhand CA - A82064213,54859,5
4343University of Allahabad82064011,04336,5
4444Ranga Reddy District Sub Junior8008005,03927,0

 

महिला वर्ग में अब पीएसपीबी का विजेता बनना साफ नजर आ रहा है और पीएसपीबी अपने सभी 6 मैच जीतकर 12 अंको के साथ सबसे आगे चल रही है और उसने लगभग सभी प्रमुख टीमों एयर इंडिया , एलआईसी ,एएआई को पराजित कर दिया है और ऐसे में उनके लिए आने वाले मैच अपेक्षाकृत आसान नजर आ रहे है और उनका खिताब जीतना तय नजर आता है । दूसरे स्थान पर 9 अंको के साथ एएआई और एयर इंडिया चल रहे है । 

राउंड 6 के बाद महिला वर्ग की स्थिति 

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11PSPB660012020,038121,0
22Air India64119117,040100,0
33Airport Authority of India64119116,54195,0
46L I C64028015,53873,0
59U P CSA63127014,03045,0
64Bengal Tigresses63036014,53866,5
75Tamil Nadu63036012,04147,0
88Rising Bengal63036011,03747,0
97All Bihar CA52035012,02935,5
1011All Marathi CA62135011,53038,0
1113Himachal Pradesh52035011,02728,0
1210TCF, Kolkata52035010,53031,5
1312Ranga Reddy District5104306,0268,5
1415Ranga Redy DIstrict Juniors5104305,03112,0
1514Himachal Pradesh - A5005103,52313,0

शतरंज समाचार में सुनिए दो मिनट में कैसा रहा आज का दिन और जुड़े हमारे हिन्दी यू ट्यूब चैनल से 


अब तक हुए सभी प्रमुख मुक़ाबले