chessbase india logo

पीएसपीबी का डबल धमाका, बनी नेशनल चैम्पियन

by Niklesh Jain - 11/02/2019

जब किसी प्रतियोगिता में आप किसी टॉप सीडेड खिलाड़ी को देखते है तो सबसे पहला सवाल यही मन में आता है की क्या यही खिताब जीत पाएगा या फिर किसी उलटफेर का शिकार हो जाएगा । अधिकतर मौको पर हम देखते है की शीर्ष वरीय खिलाड़ी खिताब को नहीं जीत पाता । नेशनल टीम चैंपियनशिप बिलकुल भी आसान खेल नहीं होता और ऐसे में टीम स्पर्धा में एक सयुंक्त टीम के जैसे प्रदर्शन करना और खिताब जीतना एक बड़ी बात होती है । भारत की सबसे मजबूत टीम माने जाने वाली पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड नें अपने शानदार प्रदर्शन से यह दिखाया की वह भारतीय शतरंज में सिर्फ बड़े नामों से बनी हुई टीम नहीं है बल्कि वह वाकई एक बेहतरीन टीम है । पुरुष वर्ग में पीएसपीबी पहले , एएआई दूसरे और रेल्वे बी तीसरे स्थान पर रही तो महिला वर्ग में पीएसपीबी पहले ,एयर इंडिया दूसरे और एएआई तीसरे स्थान बनाने में कामयाब रहे । पढे यह लेख । 

कोलकाता में चल रही नेशनल टीम चैंपियनशिप में आज अंततः पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ( पीएसपीबी ) नें महिला और पुरुष दोनों वर्गो में अपना प्रभुत्व साबित करते हुए बड़े अंतर से नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया ।

पुरुष वर्ग में 2 अंको से आगे चल रही पीएसपीबी को विजेता बनने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी पर उन्होने अंतिम मुक़ाबले में दीपसेन गुप्ता की अर्पण दास पर आसान जीत के चलते बंगाल की अलखाइन क्लब को अंतिम राउंड में 3-1 से पराजित करते हुए 17 अंको के साथ खिताब हासिल कर लिया । बड़ा झटका लगा दूसरे स्थान पर चल रही एयर इंडिया को जिसे अंतिम राउंड मे बंगाल रेड ने 2.5-1.5 से पराजय का स्वाद चखा कर छठे स्थान पर धकेल दिया और खुद 13 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर चौंथे स्थान पर रही । वही युवा खिलाड़ियों से भरी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एएआई )नें उड़ीसा को 2.5-1.5 से हराकर 14 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया जबकि बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रेल्वे बी 13 अंको के साथ रही ।

फ़ाइनल रैंकिंग पुरुष वर्ग (टॉप 10 )

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11PSPB981017026,598274,0
22Airport Authority of India970214024,099240,0
35Railways SPB - B961213026,596248,5
46Bengal Red961213025,595242,0
53Railways SPB - A961213024,597245,0
64Air India953113023,599234,0
77Alekhine Chess Club - A -960312223,593211,0
814Alekhine Chess Club - B960312022,578176,5
920Andhra Pradesh SA - B951311020,083155,0
1013Tamil Nadu SCA951311019,585152,0

 

महिला वर्ग में तो पीएसपीबी नें आज लगातार सातवी जीत दर्ज की और उत्तर प्रदेश को 4-0 से हराकर शानदार अंदाज में 14 अंको के साथ खिताब पर कब्जा जमाया यहाँ भी पुरुष वर्ग की तरह दूसरे स्थान पर आई एयर इंडिया की टीम से उनकी जीत का अंतर 3 अंको का रहा । दूसरे स्थान पर रही एयर इंडिया नें आज एलआईसी को रोमांचक मुक़ाबले में भक्ति कुलकर्णी और आरती रामास्वामी की शानदार जीत के चलते 2.5-1.5 से जीत दर्ज करने में सफलता मिली और 11 अंको के साथ वह दूसरे स्थान पर रही । तीसरे स्थान पर रही एएआई की टीम नें अंतिम राउंड में बंगाल पर 2.5 - 1.5 से जीत दर्ज की और 11 अंक लेकर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रही । आठ अंको के साथ एलआईसी चौंथे तो तमिलनाडू पांचवे स्थान पर रही ।

महिला वर्ग फ़ाइनल रैंकिंग (टॉप 10 )

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11PSPB770014024,053175,0
22Air India751111119,555143,5
33Airport Authority of India751111119,055130,0
46L I C74038017,05496,0
55Tamil Nadu74038016,05269,0
68Rising Bengal74038015,04970,5
77All Bihar CA63037015,03956,5
89U P CSA73137014,04955,0
94Bengal Tigresses73046216,059104,0
1011All Marathi CA62136013,54058,0

 

शतरंज समाचार में सुनिए दो मिनट में कैसा रहा आज का दिन और जुड़े हमारे हिन्दी यू ट्यूब चैनल से 

विस्तार मे अन्य लेख जल्द ही 

प्रतियोगिता के सभी प्रमुख खेल 



Contact Us