chessbase india logo

एसएल नारायनन बने रीगा यूनिवर्सिटी शतरंज उपविजेता

by Niklesh Jain - 15/08/2021

रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जर्मनी के ग्रांड मास्टर और टॉप सीड अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों नें अपने नाम कर लिया है जबकि भारत के ग्रांड मास्टर एसएल नारायनन नें उपविजेता का स्थान हासिल किया है । सुनील नारायनन नें पूरे टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाया और पाँच जीत और चार ड्रॉ के साथ अविजित रहते हुए 7 अंक अर्जित किए ।  अंतिम दो राउंड मे जीत के कारण ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन भी 7 अंक बनाने मे सफल रहे पर टाईब्रेक में उन्हे पांचवा स्थान हासिल हुआ । अर्जुन कल्याण 6.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर आठवे स्थान पर रहे , 27 देशो के 176 खिलाड़ियों के बीच यह मुक़ाबला 9 राउंड स्विस सिस्टम के आधार पर खेला गया । पढे यह लेख 

रीगा यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल शतरंज - भारत के एसएल नारायनन रहे दूसरे स्थान पर 

रीगा , लातविया, रीगा यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट मे भारत के एसएल नारायनन नें बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरा स्थान हासिल किया है ।

7.5 अंक बनाकर जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों विजेता बने ।

नारायनन ने कुल खेले 9 राउंड में 7 अंक बनाए और अपराजित रहते हुए 2718 रेटिंग का प्रदर्शन किया ।

अंतिम राउंड दो में उन्होने क्रमशः लातविया के इगोर कोवालेंकों और इसराइल के स्मिरिन जिया से ड्रॉ खेला, इस दौरान उन्होने अपनी रेटिंग में 12 महत्वपूर्ण अंक जोड़े ।

लुथनिया के टॉमस लौरुसस और हंगरी के कांटोर गेरगेलय 7 अंक बनाकर क्रमशः तीसरे और चौंथे स्थान पर रहे ।

भारत के मुरली कार्तिकेयन नें भी अंतिम दो राउंड में शानदार जीत के साथ 7 अंक बनाए पर टाईब्रेक के आधार पर वह पांचवें स्थान पर रहे । 

अर्जुन कल्याण शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय रहे और 6.5 अंक बनाकर उन्होने आठवाँ स्थान हासिल किया ।

Player overview for IND

IND

 

SNoNameRtgFED123456789Pts.Rk.Krtg+/-Group
2GMNihal Sarin2655IND111½½½½½½6,01810-3,50Tournament A
4GMSethuraman S.P.2644IND011½101116,51610-10,40Tournament A
5GMAravindh Chithambaram Vr.2641IND1½1½1½½½½6,02410-8,10Tournament A
6GMNarayanan.S.L2624IND111½1½1½½7,021011,80Tournament A
9GMPraggnanandhaa R2608IND½111½0½116,51310-3,60Tournament A
10GMKarthikeyan Murali2606IND½1½1½1½117,05101,80Tournament A
11GMErigaisi Arjun2597IND111½1½½½06,017104,40Tournament A
12GMPuranik Abhimanyu2580IND1110½01½16,02910-4,90Tournament A
13GMGukesh D2578IND½1111½0106,02610-2,80Tournament A
22GMVisakh N R2516IND11½1001105,53210-8,50Tournament A
24IMArjun Kalyan2503IND1½1½11½½½6,581017,90Tournament A
29IMRaja Harshit2486IND110011½105,53610-7,60Tournament A
35IMAditya Mittal2464IND½1½1½10½16,02710-6,20Tournament A
41IMRaja Rithvik R2433IND110101½0½5,05210-6,10Tournament A
43IMVignesh N R2428IND11½0101½16,028105,10Tournament A
46IMPranav Anand2417IND1011½1½½16,5111020,80Tournament A
64IMSai Agni Jeevitesh J2322IND1010101105,05510-1,60Tournament A
85WGMVarshini V2196IND1100100003,014420-22,20Tournament A
92WIMRakshitta Ravi2172IND0011010115,07320-6,80Tournament A
95Tanmay Chopra2166IND0110½½½014,582406,00Tournament A
120Manukonda Arun2033IND0101000002,016720-18,20Tournament A
123Aarav Dengla2010IND½0½1½0½104,01054046,40Tournament A
131WIMMakhija Aashna1969IND01010½11½5,0672070,40Tournament A
135Rindhiya V1965IND01001½½104,01064051,60Tournament A
136Krithigga K1962IND001010½013,513720-6,40Tournament A
153AGMSaketh Pedagandham1841IND100½0½0002,016820-14,20Tournament A
160AGMRenganayaki V1785IND010½½½½104,010940111,60Tournament A

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 6.5 अंक बनाकर प्रणव आनंद 11 वे , प्रग्गानंधा 13वे , एसपी सेथुरमन 16वे, 6 अंक बनाकर अर्जुन एरिगासी 17वे और निहाल सरीन 18वे स्थान पर रहे ।