
4 स्वर्ण जीत भारत बना एशियन शतरंज का सिरमौर
09/04/2017 -ताशकंद में चल रहे एशियन यूथ शतरंज चैंपियनशिप में क्लासिकल वर्ग के परिणामों में भारत नें अपनी महारत साबित करते हुए मेजबान उज्बेकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा 12 पदक झटक लिए । भारत को 4 स्वर्ण ,5 रजत और 3 कांस्य पदक मिले तो मेजबान 3 स्वर्ण ,4 रजत और 3 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा । अंतिम राउंड में जहां कुछ खिलाड़ी पदक से दूर गए तो कई नें अंतिम समय में अपनी जगह बना ली । अर्जुन ,आकांक्षा ,वार्षिनी और जीशिथा के रूप में भारत को चार नए एशियन विजेता मिले तो इलमपारथी ,सविता,साई,रक्षिता और ज्योत्सना उपविजेता के ताज के हकदार बने । कांस्य का रंग भी देश को उतना ही गर्व देता है ,दिव्या ,रोहित और तन्मय नें कांस्य जीत कर देश को गौरान्वित किया । पढे पूरा लेख ..