chessbase india logo

अनुपम और कदम बने नेशनल अंडर 9 चैम्पियन

by Niklesh Jain - 12/11/2017

अगर आपको आने वाले भारतीय खिलाड़ियों की क्षमताओं का अंदाजा लगाना है तो आपको एक बार अभी अभी गुरुग्राम ,हरयाणा में हुए नेशनल अंडर 9 शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम राउंड पर नजर डालनी चाहिए जहां पर टाईब्रेक के नियम डाइरैक्ट इन काउंटर ( व्यक्तिगत मैच में जीत ) के नियम से अंतिम राउंड में दो रोमांचक मुक़ाबले हुए जहां एक अंक की बढ़त पर चल रहे खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा और जीतने वाले खिलाड़ी उनसे आगे निकल गए  ! मतलब साफ है एक ऐसी पीढ़ी तैयार हो रही है जो आक्रामक तो है ही दबाव के क्षणो में अपना बेहतर करना भी जानती है । बालक वर्ग में महाराष्ट्र के ओम कदम मनीष तो बालिका वर्ग में  केरला की अनुपम एम श्रीकुमार नें नेशनल अंडर 9 चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया । पढे यह लेख 

गुरुग्राम ,हरयाणा । अखिल भारतीय शतरंज संघ और द हरयाणा चैस एसोसिएसन के तत्वाधान में श्रीधाम ग्लोबल स्कूल में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय अंडर 9 शतरंज के खिताब बालक वर्ग मे महाराष्ट्र के कदम ओम मनीष तो बालिका वर्ग का खिताब केरला की अनुपम एम श्रीकुमार नें अपने नाम किया । पूरे भारत से लगभग हर राज्य से कुल मिलाकर लगभग 300  नन्हें शातिरों नें 9 दिवसीय इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया ।

 

सुने अंडर 9 का रेडियो विश्लेषण !

बालक वर्ग !

राउंड  11

Bo.No.NameRtgClub/CityPts.ResultPts.NameRtgClub/CityNo.
12Kadam Om Manish1651Maharashtra1 - 0John Veny Akkarakarn1477Kerala8
21Ilamparthi A R1686Tamilnadu80 - 18Viswak Sen M1361Telangana24
323Jaidambareesh N R1364Tamilnadu80 - 18Adireddy Arjun1301Telangana37
416Rohith S1416Tamilnadu80 - 1Shaik Sumer Arsh1569Telangana4
534Varunsatyaa Parthasarathy1317Tamilnadu½ - ½Arnav Muralidhar1440Karnataka12

पहले टेबल पर कदम और जॉन वेनी के बीच मुक़ाबला था और इस एक परिणाम नें विजेता का नाम तय कर दिया 

टॉप सीड इलाम्पार्थी शुरुआत से ही लय में नजर नहीं आए और अंतिम राउंड में भी उन्हे तेलांगना के विश्वास सेन नें पराजित किया  

बालक वर्ग में ओम पूरी प्रतियोगिता के दौरान अविजित रहे और उन्होने 9.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया ।

केरला के जॉन वेनी भी 9.5 अंक पर थे पर ओम से व्यक्तिगत मैच में पराजित होने की वजह से वह टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर रहे ।

तेलांगना के विश्वाक सेन  और आदि रेड्डी अर्जुन 9 अंक के साथ क्रमशः तीसरे और चौंथे स्थान पर रहे तो राजस्थान के यश बरडिया 8.5 अंको के साथ पांचवे स्थान पर रहे । 

बालिका वर्ग -

बालिका वर्ग की बात करे तो यहाँ बड़ी ही रोचक स्थिति निर्मित हुई जब 9 अंको पर तीन खिलाड़ी पहुंचे

Round 11 on 2017/11/10 at 09:30 AM

Bo.No.NameBdldGrTypFEDRtgClub/CityPts.ResultPts.NameBdldGrTypFEDRtgClub/CityNo.
117WCMShefali A NU09IND1134Karnataka81 - 09Rajanya DattaU09IND1182West Bengal6
22Anupam M SreekumarU09IND1300Kerala½ - ½8Aashi UpadhyayU09IND1010Rajasthan50
323Chavan Dakshayani TusharU09IND1114Maharashtra½ - ½Netra P SavaikarU09IND1208Goa3
434Rout YashitaU09IND1066Odisha0 - 1Rianna Netta BU09IND1134Tamilnadu18
51Jahnavi Sri Lalita MareddyU09IND1348Telangana70 - 17Panchal HiyaU09IND1147Gujarat14


तब टाईब्रेक के आधार पर केरला की अनुपम पहले ,

कर्नाटका की एएन शैफाली दूसरे

और और बंगाल की राजन्या दत्ता तीसरे स्थान पर रही ,8.5 अंको के साथ चौंथा स्थान राजस्थान की आशी उपाध्याय तो पांचवा स्थान रैना नेत्ता बी नें  प्राप्त किया । प्रथम तीन चयनित खिलाड़ी अगले वर्ष स्पेन के सेंतियागो मे भारत का नेत्तृत्व विश्व चैंपियनशिप में करेंगे

बच्चो की नेशनल चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका कई गुणा बढ़ जाती है और यहाँ आपको संयम और नियम दोनों काम आते है 

कहते है भारतीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप का स्तर खेल के मामले में विश्व चैंपियनशिप से भी कम नहीं होता है 

प्रतियोगिता के सभी मैच का सीधा प्रसारण इंटरनेशनल आर्बिटर जितेंद्र चौधरी नें किया । इस लेख के लिए भी उन्होने जो योगदान दिया उसके लिए चेसबेस इंडिया उनका आभारी है । 

 

पूर्व का लेख - नेशनल U- 9 :जालंधर के विदित नें किया उलटफेर

 


Contact Us