
किट इंटरनेशनल 2017 : 10वें संस्करण का आगाज
28/05/2017 -भुवनेशर ,उड़ीसा , भारत के चार सबसे प्रतिष्ठित ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में से एक किट इंटरनेशनल का दसवां संस्करण उड़ीसा में आरंभ हो गया है ,भारतीय चुनौती का प्रतिनिधित्व युवा ग्रांड मास्टर दीप्तयान घोष कर रहे है । 2569 रेटिंग वाले दीप्तयान को दूसरी वरीयता दी गयी है । प्रतियोगिता मे टॉप सीड दिल्ली ओपन के विजेता तजाकिस्तान की ग्रांड मास्टर फारुख ओमानटोव ( 2632) हैं । तीन राउंड के बाद 10खिलाड़ी 3 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । कई बड़े दिग्गज उलटफेर का भी शिकार हो रहे है । कई नन्हें कमाल भी कर रहे है इन सबके बीच उड़ीसा में एक और शानदार आयोजन को आप सबके बीच पहुंचाने चेसबेस इंडिया संस्थापक सागर शाह उड़ीसा से भेज रहे है शानदार जानकारी !