
स्पैनिश डायरी -01- यहाँ शतरंज सिर्फ खेल नहीं !!
26/06/2017 -मैं इन दिनो स्पेन में हूँ और मेरा मकसद निश्चित तौर पर शतरंज ही है ,दरअसल स्पेन के बार्सिलोना में होने वाला केटलन सर्किट भारतीय ही नहीं दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए पसंदीदा टूर्नामेंट की सीरीज है । 53 दिन के इस शतरंज महोत्सव में मैं भी पहुंचा हूँ बार्सिलोना में यह एक शहर जहां खेल को सिर्फ खेल नहीं बल्कि जीवन जीने के एक जरूरी हिस्से की तरह देखा जाता है ,जहां खेल के प्रति हर किसी के मन में सम्मान है ,जहां खिलाड़ियों की संख्या नहीं उनकी रेटिंग टूर्नामेंट के सफल होने का मापदंड है । तो आखिर क्यूँ बन गया है यह भारतीय खिलाड़ियों की पसंदीदा जगह आखिर क्या कारण है की स्पेन से ज्यादा भारत के खिलाड़ी ले रहे है इसमें भाग ! जानिए कैसे आप भी आने वाले समय में बन सकते है इस प्रसिद्ध केटलन सर्किट का हिस्सा और ले सकते है लगातार 5 टूर्नामेंट खेलने का मजा । तो प्रस्तुत है मेरी स्पेनिश डायरी का पहला लेख ..