
अरे बुरा ना मानो होली है !! रंगबिरंगी शुभकामनाए !
21/03/2019 -होली का नाम सुनते ही शरीर में जैसे आनंद उत्साह और हंसी ठिठोली जैसे शब्दो की बाढ़ आ जाती है,और ऐसा हो भी क्यूँ ना भारत के इस अनोखे त्योहार के पीछे उद्देश्य भी कुछ ऐसा ही है मतलब - ना कोई रंगभेद ,ना भाषा का भेद और ना मन का भेद दरअसल यह हर भारतवासी और इसकी अनेकता में एकता का प्रतीक है । होली की सबसे बड़ी खासियत है रंगो की फुहारे के बीच मतभेद भूलकर जीवन में आगे बढ़ना और एक दूसरे का मज़ाक उड़ाकर जीवन को मस्ती भरा बनाना तो आइये होली के इस मौके पर चेसबेस इंडिया आपके लिए लाया है हसने मुस्कराने के कुछ मौके और याद रखना अगर कुछ सही ना लगे तो भी !! बुरा ना मानो होली है ! निकलेश जैन के पिछले एक वर्ष के दौरान खीचे गयी तस्वीरों से बयां होती कुछ कहानियाँ !