
शेनज़ेन मास्टर्स - जीत के साथ हरिकृष्णा खिताब के करीब
26/04/2019 -कहते है की अगर किसी को अपनी काबलियत का पता लग जाये और खुद पर यकीन हो तो फिर उस इंसान की तकदीर की तस्वीर बदलते देर नहीं लगती । चीन में चल रही शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा की आठवे राउंड में रिचर्ड रापो से हार के बाद नौवें राउंड में यू यांगी के खिलाफ जीत इसी बात को साबित करती है की भारत के हरिकृष्णा अब विश्व शतरंज परिद्र्श्य को बदलने की ठान चुके है । उनकी ओपनिंग अचानक अभेद्य नजर आने लगी है और उनका एंडगेम मजबूत और आक्रामक । खैर 9 राउंड के बाद हरिकृष्णा 5 जीत 2 हार और 2 ड्रॉ के साथ 6 अंक बनाकर एकल बढ़त पर है और कल अगर वह डिंग लीरेन से ड्रॉ भी खेलते है तो उनका खिताब जीतना तय नजर आता है इस जीत नें उन्हे एक बार फिर विश्व रैंकिंग में 23 वे स्थान पर पहुंचा दिया है । पढे यह लेख और देखे हमारे विडियो विश्लेषण भी हिन्दी में ।