
ऐरोफ़्लोट ओपन - लगातार तीसरी जीत के साथ शशिकिरण सयुंक्त बढ़त पर
23/02/2019 -रुस के शहर मास्को के काॅसमाॅस होटल में 19 फरवरी से शुरू हुए विश्व के सबसे प्रतिष्ठित और कठिन टूनाॅमेण्ट में से एक एरोफ्लोट ओपेन में भारत के कृष्णन शशिकिरण नें अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए आज हमवतन अरविंद चितांबरम को मात देते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए रूस के मेक्सिम चिगेव के साथ सयुंक्त बढ़त बनाए रखी है और चौंथे राउंड में उन्हे आपस में मुक़ाबला खेलना होगा । एरोफ्लोट ओपने के इस ए केटैगरी के टूनाॅमेण्ट में विश्व के 22 देशों के बेहतरीन 101 खिलाड़ी इसमें प्रतिभागिता कर रहे है। जिसमें 71 ग्रांडमास्टर और 21 इंटरनेशलन मास्टर शामिल है। बात करे इस टूनाॅमेण्ट में भारतीय दल की तो 18 ग्रांडमास्टर और 6 इंटरनेशनल मास्टर सहित कुल 25 धुरधंर खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी द्रोनावल्ली हरिका भी सभी को टक्कर देती नजर आ रहीं हैं। इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक भारत के (25) और रुस से (23) खिलाड़ी खेल रहे हैं। -1 डिग्री के कड़ाके की ठण्ड में खेले जा रहे इस टॅूनाॅमेण्ट में भारतीय खिलाड़ी अपने खेल से अपने प्रतिद्धद्धियों के पसीने छुड़ा रहे है। आपको होगा इसी टूनाॅमेण्ट का पहला राउण्ड प्रतियोगिता स्थल काॅसमाॅस होटल में बम होने की खबर के चलते रद्द कर दिया गया था। पढ़िये नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट