
वेल्लामल महिला ग्रांडमास्टर स्पर्धा - भारत की मिशेल सयुंक्त बढ़त पर
30/01/2019 -चेन्नई के होटल अबू सरोवर पोर्टिको में चल रही वेल्लामल महिला ग्रांड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता में फिलहाल हुए अब तक चारों राउंड में जोरदार शतरंज देखने को मिली है और खिलाड़ी परिणाम के लिए ज़ोर लगाते नजर आ रहे है । जैसा की शीर्ष स्तर पर पुरुष खिलाड़ियों में अधिकतर मैच ड्रॉ हो जाते है इसके विपरीत इस महिला ग्रांड मास्टर स्पर्धा में हर राउंड में बड़े परिणाम देखने को मिल रहे है । हैरानी की बात है की अब तक खेले गए कुल 24 मैच में 19 मैच में परिणाम निकले है जबकि सिर्फ 5 मैच अनिर्णीत मतलब ड्रॉ रहे है । चौंथे राउंड में तो सभी छह मैच के परिणाम सामने आए । राउंड 4 के बाद टॉप सीड मंगोलिया की मुंगुनतूल बातखुयाग ,भारत की मिशेल कैथरीना और उक्रेन की ओल्गा बाबी 3 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रही है । खिलाड़ियो के रुकने और मैच के शानदार इंतजाम किए गए है और निश्चित तौर पर एआईसीएफ़ का महिला शतरंज को बढ़ावा देता यह प्रयास भारतीय महिला शतरंज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा ।