
कार्लसन नें रिकॉर्ड 8वीं बार जीता टाटा स्टील मास्टर्स
01/02/2022 -विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मेगनस कार्लसन नें टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का खिताब रिकॉर्ड आठवीं बार अपने नाम कर लिया साथ ही कार्लसन नें अपनी फीडे रेटिंग मे 3 अंक जोड़ते हुए अपनी रेटिंग को 2868 पहुंचा कर ये तो साबित कर दिया की वह थोड़ी ही सही पर अपनी रेटिंग को बढ़ाकर 2900 की तरफ आगे बढ़ सकते है । कार्लसन नें खासतौर पर टूर्नामेंट के दूसरे हिस्से मे जो तेजी दिखाये उससे वह काफी खुश नजर आए , विश्व कप के बाद लगातार दूसरे टूर्नामेंट मे कार्लसन अपराजित रहे । अजरबैजान के ममेद्यारोव और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । भारत के विदित गुजराती को अंतिम राउंड में फिर से हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रग्गानंधा नें एसीपेंकों को हराकर जाते जाते चमक बिखेर दी । पढे यह लेख