
अलेक्ज़ेंडर फेयर नें जीता रोकेतास इंटरनेशनल 2022
13/01/2022 -33वे इंटरनेशनल ओपन "रोकेतास शतरंज महोत्सव 2022" का खिताब इस बार ब्राजील के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर फेयर नें अपने नाम कर लिया । कुल 9 राउंड खेलते हुए उन्होने 6 जीत 2 ड्रॉ और 1 हार से कुल 7 अंक बनाए और चार खिलाड़ियों के बीच सर्वश्रेष्ठ टाईब्रेकर के कारण पहला स्थान हासिल करने मे सफल रहे । 7 अंक बनाने वाले नीदरलैंड लियम व्रोलिज्क ,इंग्लैंड के हैरी ग्रीव और नॉर्वे के फ़्रेडरिक टोर कासेन टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर रहे । भारत के खिलाड़ियों मे इंटरनेशनल मास्टर नुबेरशाह शेख 6.5 अंक बनाकर ग्यारहवें स्थान पर रहे । पढे यह लेख