chessbase india logo

सुपरबेट रैपिड & ब्लिट्ज़ : आनंद रहे उपविजेता ,डूड़ा विजेता

by Niklesh Jain - 24/05/2022

चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ में भारत के पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ओवरऑल उपविजेता के स्थान पर रहे जबकि अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पोलैंड के यान डूड़ा नें विजेता का स्थान हासिल किया । रैपिड के विजेता बनने के बाद विश्वनाथन आनंद के लिए ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले चुनौतीपूर्ण रहे और कई जीती बाज़ियाँ अंतिम समय में उनके हाथ से निकल गयी ,बावजूद इसके उन्होने अंतिम चार राउंड में 2 ड्रॉ और 2 जीत से शानदार वापसी करते हुए लेवोन अरोनियन के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल किया । आपको बता दे की डूड़ा और आनंद दोनों को ग्रांड चैस टूर के इस मुक़ाबले के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गयी थी । पढे यह लेख 

सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज – आनंद बने ओवरऑल उपविजेता ,डुड़ा को खिताब 

दो दिन पहले भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन 52 वर्षीय विश्वनाथन आनंद नें ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट रैपिड शतरंज का खिताब अपने नाम किया था और अब उन्होने लगातार दो दिन के 18 ब्लिट्ज़ मुकाबलों के बाद ओवरऑल उपविजेता का स्थान हासिल किया है जबकि पोलैंड के शीर्ष खिलाड़ी यान डूड़ा नें ओवरऑल विजेता का स्थान हासिल किया है ।

ब्लिट्ज़ मुकाबलों में विश्वनाथन आनंद नें पहले दिन कुल 5 अंक बनाए और इस दौरान उन्होने पोलैंड के यान डुड़ा , यूएसए के वेसली सो और उक्रेन के किरिल सेवचेंकों को मात देते हुए पहला स्थान कायम रखा था और ऐसे में रैपिड के 14 अंक मिलकर वह 19 अंक बनाकर सबसे आगे बने हुए थे और ब्लिट्ज़ के दूसरे दिन आनंद नें 4.5 अंक बनाए जिसके बाद वह 23.5 अंक बनाने में सफल तो रहे

पर अंतिम दिन यान डुड़ा नें 6.5 अंक बनाते हुए कुल 24 अंक बनाकर ओवरऑल पहला स्थान हासिल कर लिया ।

23.5 अंक बनाकर यूएसए के लेवोन अरोनियन भी सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे ।

अब से एक सप्ताह बाद आनंद एक बार फिर नॉर्वे सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों से क्लासिकल शतरंज खेलते नजर आएंगे ।  

देखे विश्वनाथन आनंद के सभी मुक़ाबले 

फाइनल रैंकिंग 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब पर मैच का सीधा विश्लेषण 

ब्लीट्ज़ पहला दिन 

दूसरा दिन