
वेसली सो ने जीती ग्लोबल चैंपियनशिप ,निहाल उपविजेता
10/11/2022 -भारत के 18 वर्षीय शतरंज ग्रांड मास्टर निहाल सरीन को चेसकॉम द्वारा आयोजित 10 लाख डॉलर की ग्लोबल शतरंज चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल हुआ है ।पूरे टूर्नामेंट में बेहद शानदार खेल दिखाने वाले निहाल को फाइनल में यूएसए के वेसली सो से हार का सामना करना पड़ा । फाइनल मुक़ाबले में निहाल को वेसली सो नें पहले दिन 3-1 से तो दूसरे दिन 1.5-0.5 से पराजित करते हुए खिताब और 2 लाख डॉलर तकरीबन 1 करोड़ 64 लाख रुपेय अपने नाम किए निहाल को उपविजेता के तौर पर 1 लाख डॉलर मतलब करीब 82 लाख रुपेय मिले । भले ही निहाल को फाइनल में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा पर उन्होने इससे पहले लगातार मुकाबलों में अजरबैजान के रौफ मामेदोव, रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक चीन के डिंग लीरेन , यूएसए के सेमुयल सेवियन और सेमी फाइनल में उन्होने नीदरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी अनीश गिरि को पराजित करते हुए पूरे टूर्नामेंट में अपने अद्भुत प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया और खुद वेसली नें भविष्य का खिलाड़ी बताया । पढे यह लेख