
विश्व रैपिड चैंपियनशिप DAY1 : छा गया अपना अर्जुन
26/12/2022 -विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप शुरू होने के पहले हर भारतीय शतरंज प्रेमी के मन में एक ही सवाल था की क्या अर्जुन एरिगासी और निहाल सरीन ठीक वैसा ही खेल दिखाएंगे जैसा उन्होने पिछले कुछ समय से दिखाया है ,और सवाल का जबाब उन्हे हाँ मे आज के खेल के बाद मिल गया ! पहले दिन भारत के अर्जुन - निहाल नें शानदार शुरुआत की है । अर्जुन आज पहले दिन 4.5 अंक बनाकर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , फेडोसीव और जॉर्डन फॉरेस्ट के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है जबकि निहाल सयुंक्त दूसरे स्थान पर 4 अंक बनाकर खेल रहे है । पहले दिन के खेल के बाद महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है । कल टूर्नामेंट में 4 और राउंड खेले जाएँगे । पढे यह लेख फोटो - Anna Shtourman / Lennart Ootes / Fide