chessbase india logo

तेपे सिगमन 2023 : गुकेश और अर्जुन पर रहेंगी नजरे

by Niklesh Jain - 03/05/2023

2700 रेटिंग क्लब में शामिल भारत के दोनों युवा ग्रांड मास्टर डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी लंबे समय बाद एक ही क्लासिकल मुक़ाबले में नजर आने वाले है , कल से स्वीडन के मालमो में शूरु हो रहे तेपे सिगमन अँड कंपनी सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में यह दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे । आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा जिसमें गुकेश को शीर्ष तो अर्जुन को दूसरी वरीयता दी गयी है । गुकेश जहां पिछले माह ही मेनोर्का ओपन जीतकर शानदार लय में है तो अर्जुन जनवरी में टाटा स्टील मास्टर्स के बाद क्लासिकल शतरंज में वापसी कर रहे है । देखना होगा की क्या इन दोनों में कोई इस खिताब को जीतेगा और क्या होगा जब होगी आपस में टक्कर ! पढे यह लेख 

तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज – भारत के गुकेश और अर्जुन होंगे खिताब के दावेदार

तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में इस बार दो भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे । प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर आपस में कुल 7 क्लासिकल मुक़ाबले खेलेंगे जो की 4 मई से शुरू होकर 10 मई तक खेले जाएँगे ।

भारत के युवा ग्रांड मास्टर और विश्व नंबर 17, 2732 फीडे रेटिंग वाले डी गुकेश को प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता दी गयी है

जबकि भारत के ही ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को दूसरी वरीयता मिली है ।

अन्य खिलाड़ियों में जर्मनी के विन्सेंट केमर,

नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट ,

रूस के पीटर स्वीडलर,

इज़राइल के बोरिस गेलफंड,

मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस और

यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा को क्रमशः तीसरे से लेकर आठवीं वरीयता दी गयी है । प्रतियोगिता में पहली 40 चालों को चलने के लिए प्रति खिलाड़ी 90 मिनट दिये जाएँगे और उसके बाद बचे हुए मैच के लिए 30 मिनट का समय और दिया जाएगा जबकि पहली चाल से हर चाल पर 30 सेकंड का समय जुड़ता रहेगा ।

SCHEDULE
May 4, Round 13 p.m – 9 p.m CET
May 5, Round 23 p.m – 9 p.m CET
May 6, Round 33 p.m – 9 p.m CET
May 7, Round 43 p.m – 9 p.m CET
May 8, Round 53 p.m – 9 p.m CET
May 9, Round 63 p.m – 9 p.m CET
May 10, Round 712 p.m – 6 p.m CET

Starting rank list of players

No. NameFideIDFEDRtg
1
GMGukesh, D46616543IND2732
2
GMErigaisi, Arjun35009192IND2701
3
GMKeymer, Vincent12940690GER2700
4
GMVan Foreest, Jorden1039784NED2689
5
GMSvidler, Peter4102142FID2683
6
GMGelfand, Boris2805677ISR2678
7
GMGrandelius, Nils1710400SWE2664
8
GMMishra, Abhimanyu30920019USA2550