chessbase india logo

द्वितीय चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप - रजिस्ट्रेशन आरंभ

by Niklesh Jain - 23/04/2023

चेसबेस इंडिया का दूसरे ट्रेनिंग कैंप की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है  और यह कैंप चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी भोपाल में 13 जून मंगलवार से शुरू होकर 18 जून रविवार तक चलेगा । इस बार कैंप में कुल 12 स्थान रखे गए जिसमें से 2 स्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए रखे गए है । प्रथम कैंप का सफल आयोजन मार्च के दूसरे सप्ताह में किया गया था , चेसबेस इंडिया का उद्देश्य इन कैंप के माध्यम से विश्व स्तरीय शतरंज ट्रेनिंग उन सभी खिलाड़ियों को प्रदान करना है जो खेल में कुछ हासिल करने की इच्छा रखते है । तो अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार है तो यह कैंप आपके खेल जीवन में एक एहम पड़ाव साबित हो सकता है । *कैंप का रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर आधारित है । आप कैसे ले सकते है भाग उसके लिए पढे यह पूरा लेख । 

 

द्वितीय चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप -13 जून से -रजिस्ट्रेशन शुरू 

मार्च में सम्पन्न हुए प्रथम  चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप के बाद दूसरा कैंप के घोषणा करते हुए हम रजिस्ट्रेशन ओपन करने जा रहे है  

दूसरा कैंप 13 जून से शुरू होकर 18 जून तक भोपाल में आयोजित किया जाएगा , जिसमें हम लगातार 6 दिन हम आपको विशेष गुणवत्ता वाली ट्रेनिंग देने जा रहे है । 

मार्च में सम्पन्न हुए प्रथम ट्रेनिंग कैंप के बारे में जानने के लिए पढे यह लेख 

इस ट्रेनिंग कैंप में  इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों ( कोलंबिया ) और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन ( भारत ) प्रशिक्षण देंगे .

चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी भोपाल 

 

उद्देश्य - इस ट्रेनिंग कैंप को आयोजित करने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य नवोदित खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन देना है । 

1- इस शिविर में आपको आपके खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी । 
2-  प्रतिदिन लगभग 8.30 घंटे के समय ट्रेनिंग में बिताने पर आपको कड़ी मेहनत की आदत तो पड़ेगी ही साथ ही इससे आपको भविष्य में सेल्फ ट्रेनिंग के तरीके सीखने में भी मदद मिलेगी । 

3- उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रम के अध्ययन से आपके खेल की कई रुकावटे दूर होंगी । 

4- कैंप के अंत में प्रत्येक खिलाड़ी को प्रशिक्षको द्वारा एक खास व्यक्तिगत सेशन के माध्यम से उनके खेल से संबन्धित खास सलाह दे जाएगी । 

 

कार्यक्रम :- कैंप मे पाँच दिन प्रशिक्षण और एक दिन टूर्नामेंट के लिए रखे गए है

कैंप मे हर दिन करीब 8 घंटे ट्रेनिंग चलेगी ,इस दौरान निकलेश और एंजेला बारी बारी से सबंधित विषय पर बारीकी से काम करेंगे 

सभी पांचों दिन का कार्यक्रम 

शाम के समय का कार्यक्रम 

हर दिन कैंप की शुरुआत पहले चरण में आधे घंटे तक ध्यान

और प्राणायाम से होगी 

दूसरे चरण में इसके बाद फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन ,दिये गए विषय पर बच्चो को प्रशिक्षित करेंगे 

तीसरे चरण में  WIM एंजेला दिये गए विषय को अपने खेल मैं कैसे इस्तेमाल करना है यह सिखाएँगी 

दिन के आखिरी हिस्से में सभी को अपने होम वर्क के अलावा दिन के विषय से संबन्धित कुछ मुक़ाबले खेलने का लक्ष्य दिया जाएगा । 

इस तरह पाँच दिन तक हर दिन करीब 8 घंटे और कुल कैंप में करीब  40 घंटे की ट्रेनिंग होगी 

कैंप के अंतिम दिन आपको भोपाल में आयोजित खेलो चैस इंडिया ओपन रैपिड टूर्नामेंट में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा जहां पर कई सीनियर और बड़े खिलाड़ी आपको खेलते हुए नजर आएंगे 

खेलो चैस इंडिया रैपिड एक दिवसीय टूर्नामेंट होगा 

खेलो चैस इंडिया के इस आयोजन में कुल 17500 रुपेय की पुरुष्कार राशि होगी ,देखे पिछले  खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट का आयोजन कैसे हुआ था 

कैंप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 2500 रुपेय मूल्य के कुछ खास उपहार भी दिये जाएँगे जिसमें एक चेसबेस इंडिया टी शर्ट ,  एक चेसबेस इंडिया नोटबुक

एक किंग क्राउन पेन , दो ब्लैक चेसबेस इंडिया पेन , एक मैगनेट और 3 माह का चैसबेस अकाउंट दिया जाएगा साथ ही खेलो चैस इंडिया में रैपिड शतरंज में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा । 

कहाँ होगी ट्रेनिंग देखे यह विडियो 

 

कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जबाब 

Q - कितने लोग भाग ले सकते है एक कैंप में ?

A - चेसबेस इंडिया कैंप के इस पहले संस्करण में हमने 12 लोगो के लिए स्थान रखा है 

Q - कैंप में भाग लेने का क्या प्रवेश शुल्क है ?

A - कैंप में भाग लेने का प्रवेश शुल्क  11000  रुपेय निर्धारित किया गया है, ( इसमें 1678 रुपेय जीएसटी शामिल है )  

Q - कैंप में भाग लेने की प्रक्रिया क्या है ?

A - आपको नीचे दिये गए गूगल फॉर्म को भरकर हमें भेजना होगा और प्रवेश शुल्क भरकर हमें सूचित करना होगा ।

Q- कैंप की भाषा क्या होगी ?

A - निकलेश ( इंग्लिश /हिन्दी ) और एंजेला ( इंग्लिश ) में पढ़ाएंगे  

Q -भाग लेने की पात्रता क्या है ?

A -वैसे तो 1200 रेटिंग से लेकर 2000  रेटिंग तक के खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकते है, पर हमारे द्वारा तैयार किया गया पाठयक्रम कुछ ऐसा होगा की जिसमें सभी को उनके खेल के अनुसार समान फायदे मिलेंगे । खास परिस्थिति में कुछ अनरेटेड खिलाड़ियों को भी स्थान दिया जा सकता है ।   

Q -किस उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते है ?

A - 6 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते है

Q - क्या कैंप के बाद हमें पढ़ाये गए नोट्स दिये जाएंगे ?

A - हाँ आपको हर दिन की क्लास के बाद नोट्स दिये जाएँगे  

Q - क्या आयोजन स्थल एयर कंडीशनर होगा ?

A - हाँ आयोजन स्थल एयर कंडीशनर होगा 

Q - क्या आयोजन स्थल में साफ पानी और वाशरूम उपलब्ध होगा ?

A - हाँ आयोजन स्थल में साफ पानी और वाशरूम उपलब्ध होगा

Q - क्या प्रतिभागियों के रुकने की कोई व्यवस्था की जाएगी ?

A - नहीं इसका इंतजाम उन्हे अपने अभिभावकों के साथ खुद करना होगा , हम कुछ स्थानो की जानकारी आपसे जरूर साझा करेंगे । 

Q - मार्च माह के दौरान भोपाल का मौसम कैसा होता है ?

A - अधिकतर मार्च माह के दौरान मौसम 25 से 42 डिग्री के बीच में रहता है

Q - कैंप का पाठ्यक्रम क्या होगा ?

A - कैंप में पाँच दिन अलग अलग विषय का ध्यान केन्द्रित किया जाएगा , जिसकी जानकारी ऊपर दी गयी है । 

 

रुकने की व्यवस्था 

प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को रुकने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी , पर चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी से करीब 950 मीटर पर स्थित होटल बोन्साई मे चेसबेस इंडिया कोड बताकर आप 1250 रुपेय में दो लोगो के लिए एसी कमरा बुक कर सकते है 

 

होटल बोन्साई दनिश कुंज , भोपाल 

आप होटल में 8959205025 नंबर पर व्हाट्सप करके जानकारी ले सकते है 

होटल में ही रोजाना रेस्टोरेन्ट में .... 

... आप शाकाहारी खाना भी खा सकते है

जाने अपने ट्रेनर को 

महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों 


महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों कोलंबिया की 12 बार की नेशनल चैम्पियन खिलाड़ी है और वर्तमान में कोलम्बिया की नंबर एक रैपिड खिलाड़ी है

एंजेला नें कोलम्बिया के लिए 7 शतरंज ओलंपियाड खेले है 

करीब 10 वर्षो तक उन्होने कोलंबिया में बच्चो को प्रशिक्षण दिया है जिसमें कई बच्चे आज कोलम्बिया शतरंज का बड़ा नाम है 

एंजेला अपनी बहन बेतरीज़ के साथ अपने देश के लिए पिछले 28 वर्षो से लगातार खेल रही है 

एंजेला भारत के सबसे प्रतिष्ठित दिल्ली ओपन के वर्ग ए में दो बार सबसे बेहतरीन महिला खिलाड़ियों में पुरूष्कार जीत चुकी है 

फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन 

 

फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन वर्ष 2005 से लगातार शतरंज ट्रेनिंग के क्षेत्र मे काम कर रहे है .2015 में फीडे इंस्ट्रक्टर बनने वाले निकलेश मध्य प्रदेश के पहले खिलाड़ी थे । 

फिलहाल वर्ष 2025 तक निकलेश विश्व शतरंज संघ के लाइसेन्स ट्रेनर है 

निकलेश मध्य भारत के प्रसिद्ध स्कूल सायना इंटरनेशनल स्कूल मे 2006 से 2017 तक 11 साल लगातार ट्रेनर रहे है 

2009 मे निकलेश स्कूल के 8 बच्चो के साथ ग्रीस मे विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा मे लेकर गए थे 

जिसमें अंशुमन सिंह नें किसी भी विश्व स्पर्धा मे शतरंज का मध्य प्रदेश का पहला पदक हासिल किया था 

2014 मे सायना स्कूल की टीम निकलेश के प्रशिक्षण मे मध्य प्रदेश विजेता 

2016 मे नेशनल स्कूल मे तीसरे तो 2017 मे नेशनल स्कूल चैम्पियन बनने मे कामयाब रही 

विश्व स्कूल स्पर्धा 2017, सोची रूस मे निकलेश भारतीय टीम के प्रशिक्षक के नाते वहाँ मौजूद रहे जहां टीम नें रजत पदक हासिल किया 

2018 के भारतीय टीम के रूस दौरे मे भी निकलेश टीम के तीन कोच मे से एक थे 

निर्देशन - सागर शाह और अमृता मोकल 

अपने तरह में अनूठा यह कैंप चेसबेस के सीईओ सागर शाह और सीओओ अमृता मोकल के खास निर्देशन में सम्पन्न होगा 

कैसे आप ले सकते है भाग !

कैंप में सिर्फ 12 स्थान ही रखे गए है ,जिसमें से 2 स्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रखे गए है । 

कैंप के भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म भरकर ,हमें प्रवेश शुल्क 11000 ( GST सहित ) भेजना होगा । 

आवेदन फॉर्म 

प्रवेश शुल्क आप हमें दिये गए अकाउंट पर ट्रांसफर करके या फिर दिये गए यूपीआई कोड के माध्यम से भेज सकते है । 

 

CHESSBASE INDIA 64 SQUARES PVT LTD

   Account No:50200017108411

   IFSC: HDFC0000118


Gpay : chessbaseindia@okhdfcbank

अधिक जानकारी के लिए आप हमें  nikleshchess@yahoo.com और chessbaseindia@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है