
चीन बना विश्व टीम शतरंज चैम्पियन
26/11/2022 -विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक चीन नें अपने नाम कर लिया है । प्रतियोगिता से पहले अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर उतरी चीन की टीम नें फाइनल मुक़ाबले में उज्बेकिस्तान को लगातार दोनों फाइनल मुक़ाबले में पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया ,इस दौरान चीन पाँच लीग चरण , और छह प्ले ऑफ के सभी 11 मुक़ाबले जीतकर अपराजित रहा । यह चीन का विश्व टीम चैंपियनशिप इतिहास का तीसरा स्वर्ण पदक रहा तो उज्बेकिस्तान के लिए यह पहला रजत पदक है । वहीं ओलंपियाड का कांस्य पदक विजेता भारत इस बार स्पेन से टाईब्रेक मुक़ाबला हारकर कांस्य पदक जीतने से भी वंचित रहा गया । भारतीय टीम और स्पेन के बीच तीसरे स्थान के लिए हुए दोनों मैच 2-2 से बराबर रहे थे पर टाईब्रेक में स्पेन नें भारत को 3-1 से पराजित कर दिया । पढे यह लेख