
भोपाल के द संस्कार वैली से हुई "खेलो चैस इंडिया " की शुरुआत
20/12/2022 -चेसबेस इंडिया की स्थापना के समय से ही हमने भारत में इस खेल को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का लक्ष्य रखा था और अब इस क्रम में हमने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से "खेलो चैस इंडिया " अभियान की शुरुआत की है ताकि लोगो को शतरंज के फायदे समझाये जा सके और ज्यादा से ज्यादा बच्चो को शतरंज से जोड़ा जा सके । भोपाल के प्रतिष्ठित स्कूल द संस्कार वैली में पहली बार 17 दिसंबर शनिवार को अपनी तरह के इस अनोखे आयोजन की शुरुआत ही । इस कार्यक्रम को तीन हिस्सों में बांटा गया था , पहले हिस्से में फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें बच्चो को शतरंज खेलने से मिलने वाले बौद्धिक फ़ायदों के बारे में बताया , दूसरे हिस्से में निकलेश नें स्कूल के फीडे रेटेड खिलाड़ी समर्थ रघुवंशी के साथ एक मुक़ाबला खेला और तीसरे हिस्से में उन्होने स्कूल के 10 खिलाड़ियों के साथ साइमल शतरंज खेला । हिन्दी चेसबेस इंडिया आने वाले समय " खेलो चैस इंडिया " को प्रमुखता से आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस खेल से जुड़ सके ! पढे यह लेख