
पदक जीतना मेरे लिए भी अप्रत्याशित- कोनेरु हम्पी
08/01/2023 -भारत की महानतम महिला शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें पिछले दिनो विश्व ब्लिट्ज शतरंज का रजत पदक जीतकर भारत को एक बार फिर समूचे विश्व के सामने गौरान्वित किया । विश्व रैपिड में इससे पहले हम्पी नें स्वर्ण और कांस्य पदक अपने नाम किए थे और अब विश्व ब्लिट्ज में पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गयी है । कोनेरु हम्पी की यह जीत वर्ष 2022 के समापन पर आई ,जहां एक और इसी वर्ष उन्हे शतरंज ओलंपियाड का पहला कांस्य पदक मिला तो दूसरी और फीडे कैंडिडैट और टाटा स्टील शतरंज जैसे टूर्नामेंट उनके लिए निराशा भी लेकर आए थे । हम्पी नें इस इंटरव्यू में चेसबेस इंडिया और पंजाब केसरी के लिए सयुंक्त तौर पर निकलेश जैन से बातचीत की पढे यह लेख