chessbase india logo

जू वेंजून फिर से बनी विश्व चैम्पियन

by Niklesh Jain - 22/07/2023

विश्व महिला शतरंज का ताज एक बार फिर चीन की जू वेंजून नें अपने नाम कर लिया है और इसके साथ ही वह लगातार चौंथी बार विश्व विजेता बन गयी है । वेंजून नें आज खेला गया अंतिम 12वां क्लासिकल मुक़ाबला अपने नाम करते हुए 6.5-5.5 के अंतर से विश्व खिताब अपने नाम कर लिया , वेंजून नें अपनी जीत के बाद अपने कोच वे यी और पेंटाला हरीकृष्णा को खास धन्यवाद दिया । वेंजून की यह जीत इसीलिए भी खास मानी जाएगी क्यूंकी इस बार लेई टिंगजे को उनके खिलाफ ना सिर्फ बेहद मजबूत प्रतिद्वंदी माना जा रहा था बल्कि वह मैच के पहले हिस्से में  3.5-2.5 से पीछे चल रही थी और अंतिम छह राउंड में 2 जीत दर्ज कर खिताब जीतने में सफल रही । पढे यह लेख 

जू वेंजून फिर बनी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन 

चीन की जू वेंजून लगातार चौंथी बार विश्व महिला शतरंज चैम्पियन बन गयी है ।  विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम 12वे राउंड में उन्होने चैलेंजर चीन की ही ली टिंगजे पर शानदार जीत दर्ज करते हुए 6.5-5.5 से विश्व खिताब अपने नाम कर लिया । जू वेंजून 2018 से लगातार विश्व चैम्पियन है ।

प्रतियोगिता के पहले भाग में वह एक समय अपनी प्रतिद्वंदी ली टिंगजे से 3.5-2.5 से पीछे हो गयी थी पर पहले उन्होने आठवाँ राउंड जीतकर स्कोर बराबर किया और

अब अंतिम राउंड जीतकर खिताब जीत लिया । 

अंतिम राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रही वेंजून नें कोले सिस्टम खेलकर टिंगजे को चौंका दिया और ओपनिंग से ही अच्छी स्थिति हासिल कर ली थी जिसको उन्होने 62 चालों में जीत में बदल दिया ।

17वीं विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को पुरुष्कार स्वरूप 3 लाख यूरो और उपविजेता ली टिंगजे को 2 लाख यूरो दिये जाएँगे । 

देखे सभी मुक़ाबले 



Contact Us