chessbase india logo

GCL D8 : गंगाज ग्रांड मास्टर्स की वापसी ,आज साफ होगी फाइनल की तस्वीर

by Niklesh Jain - 30/06/2023

टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग का फाइनल कौन सी दो टीमें खेलेंगी इस बात का पता आज देर रात तक चल जाएगा पर फिलहाल की स्थिति में पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली  गंगाज ग्रांड मास्टर्स और मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन वारीयर्स इस दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही है । कल आठवे दिन दो मुक़ाबले खेले गए , पहले मुक़ाबले में  चिंगारी गल्फ टाइटन्स को 10-9 के करीबी अंतर से पराजित करते हुए त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स नें फाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीद कायम रखी है तो दूसरे मुक़ाबले में गंगाज ग्रांड मास्टर्स नें  बालन अल्सकन नाइट्स को 8-7 से मात देते हुए एक बार फिर एकल बढ़त को हासिल कर लिया है । आज 30 जून को कुल चार मुक़ाबले खेले जाएँगे और बहुत हद तक फाइनल की तस्वीर साफ होने की संभावना है । पढे यह लेख 

टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग – जीत के साथ गंगाज ग्रांड मास्टर्स फिर से शीर्ष पर

ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के आठवे दिन के खेल के बाद एक बार फिर से विश्वनाथन आनंद की नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स वापसी करते हुए शीर्ष स्थान पर पहुँच गयी है ,लगातार दो हार के बाद वापसी करते हुए गंगाज ग्रांड मास्टर्स नें बालन अलस्कान नाइट्स को करीबी मुक़ाबले में 8-7 से पराजित किया ।

इस मुक़ाबले में पहले बोर्ड पर आनंद नें यान नेपोमिन्सी से बाजी ड्रॉ खेली

तो दूसरे बोर्ड पर रिचर्ड रापोर्ट को अलस्कान नाइट्स के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें पराजित करते हुए 4-1 से बढ़त बना ली 

इसके बाद दोमिंगेज पेरेज से तैमूर रद्जाबोव ,

हाऊ यीफान से तान ज़्होंगाई और

नीनों बताश्विली से बेलो खोटेनेश्विली नें बाजी ड्रॉ खेली और गंगाज ग्रांड मास्टर्स 4-7 से पीछे बनी हुई थी

पर अंतिम बोर्ड पर आन्द्रे एसीपेंकों नें रौनक साधवानी को मात देते हुए अंततः गंगाज ग्रांड मास्टर्स को 8-7 से जीत दिला दी ।

इस जीत के बाद अब गंगाज ग्रांड मास्टर्स 15 मैच अंक और 75 गेम अंक के साथ पहले स्थान पर पहुँच गयी है जबकि अल्पाइन वारीयर्स 15 मैच अंक और 61 गेम अंक के साथ दूसरे स्थान पर सरक गयी है ।

त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और चिंगारी गल्फ टाइटन्स के बीच एक महत्वपूर्ण मुक़ाबला खेला गया जिसमें सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा जबकि बाकी सभी मैच के परिणाम आए , टीसीके यह मुक़ाबला जीतने में कामयाब रही

पहले बोर्ड पर अरोनियन नें डूड़ा को मात दी 

तो दूसरे बोर्ड पर ममेद्यारोव नें सीजीटी के लिए जीत दर्ज कर बढ़त बना ली 

तो तीसरे बोर्ड पर वे यी नें जीत दर्ज करते हुए फिर से टीसीके को बढ़त दिला की 

और पांचवें बोर्ड पर सारसदात नें पोलिना को हराकर टीसीके को जीत के करीब पहुंचा दिया 

आखिरी बोर्ड पर सीजीटी के लिए निहाल ने चार अंक बनाए पर एक अंत के अंतर से टीम हार गयी 

आठवे दिन किंग्स ऑफ द डे रहे अरोनियन और अब्दुसत्तारोव 

जबकि क्वीन्स ऑफ द डे का खिताब सारा और नीनों के नाम रहा 

 

 


Related news:
रोमांचक फाइनल में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स बनी टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग की विजेता

@ 03/07/2023 by Niklesh Jain (hi)
त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स में होगा ग्लोबल चैस लीग का फाइनल

@ 02/07/2023 by Niklesh Jain (hi)
GCL D9 : अरोनियन और टीसीके नें दिखाया दम, फाइनल की दौड़ हुई रोमांचक

@ 01/07/2023 by Niklesh Jain (hi)
GCL D7 : आनंद से करीबी मैच जीते कार्लसन,अल्पाइन वारीयर्स शीर्ष पर पहुंची

@ 29/06/2023 by Niklesh Jain (hi)
GCL D6 : जीत के साथ मुंबा मास्टर्स तीसरे स्थान पर पहुंची

@ 28/06/2023 by Niklesh Jain (hi)
GCL D5 : गंगाज ग्रांड मास्टर्स के तूफान में नहीं टिके कॉन्टिनेन्टल किंग्स

@ 27/06/2023 by Niklesh Jain (hi)
GCL D4 : एसजी अल्पाइन वारीयर्स नें बनाई बढ़त

@ 26/06/2023 by Niklesh Jain (hi)
GCL D3 : गंगाज ग्रांड मास्टर्स की लगातार तीसरी जीत

@ 25/06/2023 by Niklesh Jain (hi)
जीसीएल D1&2 : आनंद की गंगा ग्रांड मास्टर्स निकली सबसे आगे

@ 24/06/2023 by Niklesh Jain (hi)
शतरंज की तस्वीर बदलने आज से शुरू होगी ग्लोबल चैस लीग

@ 22/06/2023 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us