
फीडे विश्व रैंकिंग : महिला वर्ग में रूस से आगे निकला भारत
01/02/2023 -आज जारी की गयी ताजा विश्व शतरंज रैंकिंग में टीम रैंकिंग में भारत नें महिला वर्ग में रूस को एक अंक से पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । विश्व शतरंज रैंकिंग के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत रूस से आगे निकला है । टीम रैंकिंग का निर्धारण देश के शीर्ष 10 खिलाड़ियों की औसत रेटिंग के आधार पर किया जाता है ,फिलहाल चीन महिला वर्ग में पहले तो रूस तीसरे स्थान पर है , पुरुष टीम रैंकिंग में यूएसए पहले ,रूस दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है । व्यक्तिगत रैंकिंग में विश्व चैम्पियन कार्लसन लगातार पहले स्थान पर और मजबूत हुए है और अब दूसरे स्थान पर काबिज रूस के नेपोमनिशी से वह 59 अंक आगे है । विश्वनाथन आनंद और कोनेरु हम्पी अभी भी भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने हुए है । टाटा स्टील टूर्नामेंट के बाद गुकेश और अर्जुन को रेटिंग में नुकसान हुआ है जबकि प्रज्ञानन्दा और मजबूत हुए है । पढे यह लेख Photo 📸 FIDE