
विशाल सरीन बने फीडे ट्रेनर कमीशन काउन्सलर
21/02/2023 -भारत के प्रसिद्ध शतरंज प्रशिक्षक और इंटरनेशनल मास्टर और फीडे सीनियर ट्रेनर विशाल सरीन को विश्व शतरंज संघ नें विश्व ट्रेनर कमीशन में काउन्सलर के पद पर पदोन्नित किया है । यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय ट्रेनर है । ज्ञात हो की पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता और प्रसिद्ध महिला शतरंज ग्रांड मास्टर तानिया सचदेव के कोच विशाल सरीन कई मौको पर भारतीय टीम के कोच भी रहे है । इससे पहले विशाल ट्रेनर कमीशन में एक सदस्य के तौर पर शामिल थे , विश्व ट्रेनर कमीशन मुख्य तौर पर दुनिया भर मे शतरंज ट्रेनिंग को उन्नत बनाने के लिए काम करता है, प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के साथ ही प्रशिक्षको के लिए परीक्षा आयोजित करना ,ट्रेनर टाइटल प्रदान करना ,अच्छा पाठ्यक्रम तैयार करना और शतरंज लेखन की किताबों को तैयार करने के अलावा सभी इस विषय से जुड़े विषय पर काम करता है । पढे यह लेख