
लियॉन नें किया कमाल ! 100% स्कोर से जीता हिट ओपन
25/03/2023 -भारत के युवा ग्रांडमास्टर नित नए कारनामे करते रहते है ,इसी क्रम में भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर लियॉन ल्यूक मेन्दोंसा भी अब धीरे एक मजबूत ग्रांड मास्टर बनते जा रहे है और फिलहाल यूरोप में लगातार टूर्नामेंट जीतकर वह 2600 की ओर तेजी से बढ़ रहे है । लियॉन नें ताजा प्रदर्शन में बेहद खास अंदाज में स्लोवेनिया के हिट ओपन का खिताब जीता है । क्लासिकल ओपन में सभी के सभी 9 मैच जीतना रोज रोज नहीं होता है और साथ ही अगर दूसरे स्थान पर आए खिलाड़ी से आपका अंतर 2.5 अंको का हो तो यह अवसर और खास बन जाता है । लियॉन नें पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय दिखाई और 3196 का प्रदर्शन करते हुए लाइव रेटिंग में 2584 अंको पर पहुँच गए है । पढे यह लेख