
शेनज़ेन मास्टर्स में तीसरे स्थान पर रहे अर्जुन
07/03/2024 -चीन में सम्पन्न हुआ शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी के लिए शानदार साबित हुआ और अर्जुन नें इस टूर्नामेंट में 2794 रेटिंग का प्रदर्शन किया , तीन मुक़ाबले जीते तो तीन ड्रॉ खेले और उन्हे एक में हार का सामना करना पड़ा । अर्जुन नें प्रतियोगिता का अंत 2753.5 लाइव रेटिंग अंको के साथ किया और फिलहाल वह दुनिया के दसवें और भारत के शीर्ष खिलाड़ी बन गए है । टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी जीत अनीश गिरि के खिलाफ रही , सात राउंड के बाद वैसे तो अर्जुन पहले स्थान के लिए टाई पर थे पर टाईब्रेक के आधार पर चीन के बू जियांगी पहले तो यू यांगयी दूसरे स्थान पर रहे और अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख Photos: Organizer/Liang Ziming