
चैसबेस इंडिया अप्रैल ट्रेनिंग कैंप - रजिस्ट्रेशन शुरू
17/02/2024 -2023 में आयोजित हुए कई शानदार ट्रेनिंग कैंप के बाद अब चेसबेस इंडिया 2024 में एक बार फिर इन्हे लेकर आ रहा है , इस वर्ष का सबसे पहला ट्रेनिंग कैंप आगामी 2 से 7 अप्रैल के दौरान भोपाल स्थित चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित किया जाएगा । पिछली बार की तरह इस कैंप में भी कुल 12 खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते है । कैंप में एक बार फिर से फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन और कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों प्रशिक्षण देंगे । मंगलबार 02 अप्रैल से यह कैंप शनिवार 06 अप्रैल तक चलेगा और उसके बाद अगले दिन रविवार 7 अप्रैल को चेसबेस इंडिया खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट में प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के बीच कैंप के प्रतिभागियों को भाग लेने का मौका मिलेगा । पढे यह लेख