
फीडे कैंडीडेट्स R1 – तूफान के पहले की शांति, महिलाओं मे तान नें खोला खाता
05/04/2024 - फीडे कैंडिडैट शतरंज का पहला राउंड पुरुष और महिला वर्ग के आठ मुकाबलो में सिर्फ एक ही परिणाम लेकर आया , महिला वर्ग में चीन की तान ज़्होंगाई नें हमवतन लेई टिंगजे को पराजित करते हुए अपना खाता खोल लिया है वहीं महिला वर्ग और पुरुष वर्ग के अन्य सभी मुक़ाबले बेनतीजा रहे है । पहले दिन सभी खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में सम्हाल कर खेलते नजर आए । भारत के सभी शतरंज खिलाड़ियों के मुक़ाबले बेनतीजा रहे , विदित गुजराती और डी गुकेश के बीच एक रोचक मुक़ाबला ड्रॉ रहा तो प्रज्ञानन्दा नें अलीरेजा को आधा अंक बांटने मजबूर कर दिया । महिला वर्ग में भारत की कोनेरु हम्पी और आर वैशाली के बीच भी मुक़ाबला ड्रॉ रहा । पढे यह लेख तस्वीरे FIDE/Michal Walusza