chessbase india logo

सिल्वर लेक ओपन - निहाल और रौनक में होगी टक्कर

by Niklesh Jain - 26/06/2021

सर्बिया में चल रहे सिल्वर लेक इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में 28 देशो के 27 देशो के 131 खिलाड़ियों के बीच चार राउंड के बाद भारत के युवा ग्रांड मास्टर्स निहाल सरीन और रौनक साधवानी सबसे आगे चल रहे है । लगातार चार जीत के साथ निहाल और रौनक अब पांचवे राउंड में आपस में मुक़ाबला खेलेंगे और देखना होगा की कौन इसमें अपनी बढ़त को कायम रखते हुए बाजी अपने नाम करता है । भारत के अभिमन्यु पौराणिक भी तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । इस टूर्नामेंट के माध्यम से एक लंबे समय के बाद बहुत से खिलाड़ी ऑन द बोर्ड शतरंज मे क्लासिकल मुक़ाबले खेल रहे है । भारत से  7 टाइटल खिलाड़ियों समेत कुल 10 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए है । पढे यह लेख  

सिल्वर लेक इंटरनेशनल शतरंज – निहाल और रौनक मे होगी टक्कर

सिल्वर लेक इंटरनेशनल शतरंज में प्रतिभागिता कर रहे भारत के युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन और रौनक साधवानी बहुत समय के बाद ऑन द बोर्ड शतरंज मे खेल रहे है । सर्बिया मे 28 देशो के खिलाड़ियों के बीच चल रहे सिल्वर लेक इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट मे शुरुआती चार राउंड के बाद भारत के दोनों ही खिलाड़ियों नें लगातार चारो मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त कायम करली है । निहाल को प्रतियोगिता मे तीसरी वरीयता तो रौनक को छठी वरीयता दी गयी है और अब अगले राउंड यह दोनों खिलाड़ी ही आपस में मुक़ाबला खेलेंगे ।

निहाल नें अब तक बुल्गारिया के कनोव निकोला ,सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर टोपालोव ,हमवतन राहिल मलिक और अजरबैजान के उलवी सादिखोव को पराजित किया है ।

रौनक नें सर्बिया के मिहलिओ जोकिक ,व्लादिमीर क्लासन , आर्सोविक गोरन और कजाकिस्तान के अग्मानोव ज़्हानडोस को पराजित करते हुए चार जीत हासिल की है ।

वही भारत के ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक को प्रतियोगिता मे चौंथी वरीयता दी गयी है और फिलहाल चार राउंड के बाद वह 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

Player overview for IND

IND

SNoNameRtgFED1234Pts.Rk.RpKrtg+/-Group
3GMNihal Sarin2620IND11114,023139107,10OPEN A
4GMPuranik Abhimanyu2589IND½1113,572620101,30OPEN A
6GMSadhwani Raunak2555IND11114,013110108,30OPEN A
13IMRaja Harshit2459IND11½02,528234110-5,40OPEN A
22IMMullick Raahil2386IND11013,0152464208,60OPEN A
50WIMSharma Isha2237IND011½2,553217720-3,80OPEN A
58WIMRakshitta Ravi2190IND11002,0582244207,40OPEN A
114Devnani Kush1855IND10001,010820152011,00OPEN A
123Phatak Aanjaneya1769IND01012,07621322031,80OPEN A
131Rajveer Pinkesh Nahar1598IND0½000,51251646403,60OPEN A
72Anaishaa Pinkesh Nahar1155IND01001,08474040-10,80OPEN B

प्रतियोगिता मे भारत से कुल 7 टाइटल खिलाड़ी समेत 10 खिलाड़ी खेल रहे है । इन तीनों के अलावा राजा हर्षित ,राहील मालिक , ईशा शर्मा और रक्षिता रवि प्रतियोगिता मे खेल रहे है ।

अंक तालिका 

Rank after Round 4

Rk.SNo NameTypsexGrFEDRtg TB1  TB2  TB3 Rpnwwew-weKrtg+/-
16
GMSadhwani RaunakU18IND25554,08,00,03110443,170,83108,3
23
GMNihal SarinU18IND26204,08,00,03139443,290,71107,1
32
GMPetrosyan ManuelARM26253,58,00,0260443,53,57-0,0710-0,7
47
GMSedlak NikolaSRB25193,58,00,0260243,53,200,30103,0
536
IMMarkovic Zoran SBOSRB23153,58,00,0253243,52,441,061010,6
619
IMRadovanovic NikolaSRB23953,57,50,0268743,52,201,301013,0
74
GMPuranik AbhimanyuIND25893,57,00,0262043,53,370,13101,3
812
GMStrikovic AleksaS60SRB24693,56,50,0255443,53,180,32103,2
935
IMHasanzade ToghrulAZE23173,56,50,0254443,52,391,111011,1
109
GMSadikhov UlviAZE24903,09,50,02517432,760,24102,4
1115
IMMartin Duque JesusESP24493,09,00,52516432,600,40104,0
121
GMTer-Sahakyan SamvelARM26443,09,00,52540433,36-0,3610-3,6
1323
IMArsovic GoranSRB23813,08,50,02444432,630,37103,7
1418
IMAgmanov ZhandosKAZ24043,08,00,02453432,690,31103,1
22
IMMullick RaahilU18IND23863,08,00,02464432,570,43208,6
39
FMKrasteva BeloslavaU18wBUL23053,08,00,02413432,300,702014,0
1751
GMPopchev MilkoBUL22353,07,50,02470431,691,311013,1
1831
FMVetokhin SavvaU18RUS23243,07,00,02408432,540,46209,2
1911
IMMakhnev DenisKAZ24803,07,00,02458433,06-0,0610-0,6
2026
FMRisteski EmilU18MKD23673,07,00,02412432,710,29205,8

पूरी सूची देखे 

देखे सभी मुक़ाबले 

 

 



Contact Us