chessbase india logo

नॉर्वे शतरंज - कार्याकिन को हराकर कार्लसन नें बनाई बढ़त

by Niklesh Jain - 17/09/2021

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और 2016 मे उनके विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर रहे रूस के सेरगी कार्याकिन के बीच जब भी मुक़ाबला होता है वह चर्चा का विषय बन जाता है । फीडे विश्व कप से लंबे समय बाद क्लासिकल शतरंज मे वापस लौटे कार्याकिन नें नॉर्वे शतरंज के पांचवें राउंड मे कार्लसन को पराजित कर दिया था , ऐसे मे उनके बीच दूसरा मुक़ाबला मतलब नौवा राउंड बेहद खास बन गया था और सवाल यह था की क्या कार्लसन वापसी करेंगे ? खैर कार्लसन की वापसी तो हुई पर एक समय खेल मे कार्याकिन एक और जीत की तरफ बढ़ रहे थे पर अंततः कार्लसन किसी तरह जीतने मे कामयाब रहे । इस जीत से कार्लसन टूर्नामेंट मे हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गए है । पढे यह लेख 

नॉर्वे क्लासिकल शतरंज – कार्याकिन को हराकर कार्लसन खिताब के करीब 

नॉर्वे क्लासिकल शतरंज 2021 के नौवे राउंड मे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें रूस के सेरगी कार्याकिन को पराजित करते हुए प्रतियोगिता मे एकल बढ़त कायम कर ली है और अगर अंतिम दिन रूस के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर इयान नेपोमनियची के खिलाफ वह बाजी जीते तो उनका लगातार तीसरा नॉर्वे शतरंज का खिताब जीतना तय है । कार्लसन इससे पहले 2016, 2019 और 2020 मे यह प्रतिष्ठित खिताब जीत चुके है ।

सेरगी कार्याकिन के खिलाफ इसी टूर्नामेंट मे पांचवें राउंड मे कार्लसन को हार का सामना करना पड़ा था और इस बार सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन एक बार फिर मुश्किल मे नजर आ रहे थे पर राय लोपेज ओपेनिंग मे अच्छा बचाव करते हुए उन्होने 53 चालों में बाजी जीत ली

राउंड 9 में दो अन्य मुकाबलों में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें नॉर्वे के आर्यन तारी को सीधे मुक़ाबले मे मात देते हुए पूरे 3 अंक हासिल किए 

तो रूस के इयान नेपोंनियची नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को टाईब्रेक में पराजित किया ।

राउंड 9 के बाद कार्लसन 18 अंक रिचर्ड 16.5 अंक , ,अलीरेजा 15 अंक ,नेपोंनियची 11 अंक , सेरगी 8.5 अंक और आर्यन 6 अंको पर खेल रहे है ।