
एक नयी सोच :: माँ का नाम भी तो उतना ही जरूरी है !
17/10/2016 -माँ हम सबके के अंदर गहराई तक समाया हुआ एक एहसास है ,माँ शब्द सुनकर ही जैसे शरीर में ऊर्जा की लहर दौड़ जाती है ,आप कितनी भी परेशानी में हो माँ का नाम ही बहुत होता है दोबारा उठ खड़े होने के लिए । माँ से हर बात बांटी जा सकती है ,आप कुछ भी करो उसकी दुआएं हमेशा साथ होती है ,एक माँ ही है जिससे बिना शर्त समर्थन की उम्मीद करते है ।! हर एक खिलाड़ी की सफलता के पीछे उसकी माँ का विशेष योगदान होता है । एक शतरंज खिलाड़ी के लिए उसकी माँ का का योगदान और बड़ा हो जाता है क्यूंकी अधिकतर वो ही उन्हे टूर्नामेंट खिलाने ले जाती है । भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे धोनी ,विराट और अजिंक्य ने स्टार प्लस के साथ मिलकर माँ को समर्पित एक मुहिम चलाई है- माँ का नाम भी जरूरी है उतना ही जितना पिता का । चेसबेस इंडिया परिवार भी इस मुहिम का समर्थन करता है । इस लेख को पढे और अपनी माँ के साथ अपनी फोटो हमें भेजे और आप सभी की दास्तां को हम चेसबेस पर प्रकाशित करेंगे ! !!