
ग्रांड मास्टर स्वप्निल ने जीता मलेशियन ओपन 2016
20/09/2016 -मलेशिया में चल रहा शतरंज का शानदार महोत्सव अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न हुआ । विश्व के दिग्गज ग्रांड मास्टरो के बीच शारीरिक रूप से अक्षम पर मानसिक तौर पर होसले से भरपूर खिलाड़ियों की प्रतिभागिता नें प्रतियोगिता को मानवीयता के उच्च स्थान पर स्थापित किया । एशिया के प्रतिष्ठित शतरंज प्रतियोगिताओ में से एक मलेशियन ओपन का 13वां खिताब भारत के युवा ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े नें अपने नाम कर लिया साथ ही वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय ग्रांड मास्टर बन गए । भारत के नजरिए से यह प्रतियोगिता बेहतरीन साबित हुई और भारत के खिलाड़ियों का दबदबा पुरुष्कार वितरण के दौरान भी नजर आया । जंहा स्वप्निल विजेता बने तो आर्यन भारत के नए ग्रांड मास्टर , नारायन श्रीनाथ तीसरे स्थान पर रहे । भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी हम्पी नें जिस अंदाज में स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी अपना सर्वश्रेस्ठ देने को कोशिश की वह एक सीखने योग्य आदत है ।हम्पी प्रतियोगिता की महिला वर्ग पुरुष्कार की विजेता रही !