chessbase india logo

चीन की तान बनी विश्व चैम्पियन ,अन्ना दूसरे स्थान पर

by निकलेश जैन - 04/03/2017

चीन की तान ज़्होंगी नें विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ का खिताब रखने वाली उक्रेन की अन्ना मुज्यचुक को रैपिड टाईब्रेक में 1.5-0.5 से पराजित करते हुए ईरान के तेहरान में चल रही विश्व महिला शतरंज चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया साथ ही अब यह भी तय हो गया की पिछले कुछ वर्षो से चीन के पास रहने वाला यह महिला शतरंज का सबसे बड़ा खिताब आने वाले कुछ वर्षो तक चीन के ही पास रहेगा । प्रतियोगिता के पहले कोई भी चीन की तान का नाम खिताब के दावेदारों तक में शामिल नहीं कर रहा था पर उन्होने अपने खेल में गज़ब का नियंत्रण रखते हुए वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी ।उन्होने खराब स्थिति में भी धैर्य नहीं खोया और हर बार वापसी की बचपन में विश्व अंडर 10 और अंडर 12 विजेता रही तान नें आखिरकार अपना वो सपना पूरा किया जिसे हर खिलाड़ी ताउम्र देखता है ! बधाई तान । पढे पूरा लेख ..

चीन की तान बनी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन

पदमिनी ,जू वेंजून और हारिका द्रोणावली को पराजित करते हुए तान नें एक के बाद एक उलटफेर किए और खिताब तक का उनका सफर किसी सपने के सच होने जैसा रहा । जिन पर सब की नजरे थी वो एक एक करके बाहर होते गए और चीन की तान नें अपने खेल की लय से विश्व चैम्पियन का तमगा हासिल कर लिया , कहना होगा की तान का साहस और लगन किसी अन्य से बेहतर था वो कई बार बुरी तरह हार के भी वापसी करती रही और देखिये वो आज विश्व चैम्पियन बन गयी

बार –बार की वापसी – तान पहले पदमिनी से हारकर लगभग बाहर होने की कगार पर थी और क्लासिकल मुक़ाबला बराबर रहने की वजह से टाईब्रेक में पहला मैच हार गयी थी पर उन्होने वापसी की और तीन में से दो मैच जीतकर पदमिनी को ही बाहर कर दिया । वही हारिका के खिलाफ भी वह पहला टाईब्रेक हारकर बाहर होने की स्थिति में थी पर उन्होने वापसी की और उस मैच में तो 7 टाईब्रेक में से अंतिम मैच जीतकर उन्होने फ़ाइनल में जगह बनाई थी ऐसा लग रहा था जैसे किस्मत ही उन्हे विश्व चैम्पियन बनना देखना चाहती थी ।

तान नें अपने चरित्र में गज़ब के धैर्य का परिचय दिया है ऐसा लगा जैसे वो मशीनों की  तरह अपनी हार से बेपरवाह अगले ही मैच में जीत को तलाशती नजर आती थी किसी नें कहा भी है परिस्थियाँ चाहे जैसी भी हो आखिर हमे जो करना है वो तो करना ही होगा ! यह बात दुनिया को समझनी होगी की चीन नें महिला शतरंज के मामले में दुनिया के अन्य देशो को कंही पीछे छोड़ दिया है 

फ़ाइनल मुक़ाबला 4 क्लासिकल मैच में था जिसमें दोनों खिलाड़ियों नें 1 मैच जीते और दो ड्रॉ हुए इस कारण टाईब्रेक में खेल गया और वहाँ पहला मुक़ाबला ड्रॉ छूटा तो दूसरा तान नें जीतकर इतिहसिक जीत दर्ज की । इस तरह तान को स्वर्ण , अन्ना को रजत और भारत की हारिका व रूस की अलेक्ज़ेंड्रा को कांस्य पदक से नवाजा गया

 

अन्ना पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेली और जीत की अंत तक दावेदार थी ! पर विश्व और रैपिड स्वर्ण पदक विजेता अन्ना को क्लासिकल में अभी रजत पदक से ही संतोष करना होगा 
उन्होने तीसरे क्लासिकल मैच में जोरदार वापसी की ,पर विश्व रैपिड चैम्पियन रैपिड में ही पराजित हो गयी 
शानदार चमचमाती ट्रॉफी जो अब चीन की तान के पास  ताउम्र उनकी विजय की यादों के साथ रहेगी 
हिजाब विवाद का जिन्न भी इस विश्व चैंपियनशिप के समापन के साथ थोड़ा थम गया अब लौटेगा फिर किसी मैच में अपने कुछ वाजिब सवालो के साथ 

चीन के ग्रांड मास्टर यू शाओटेंग ने अब तक चीन को तीन विश्व चैंपियनशिप और ओलंपियाड का पदक प्रशिक्षक जीतने में मदद की है उनके ही प्रशिक्षण में हाऊ ईफ़ान दो बार विश्व चैम्पियन बनी तो अब तान नें यह जीत हासिल कर एक नया इतिहास रचा है 
बाकू में चीन की महिला टीम नें उनही के सफल मार्गदर्शन में स्वर्ण पदक जीता था  
 तान नें पिछले वर्ष बाकू में चौंथे बोर्ड पर स्वर्ण पदक जीता था ,वह विश्व अंडर 10 और अंडर 12 के खिताब जीतकर बचपन से ही अपनी प्रतिभा का परिचय देती आई है । 

 

देखे सीखे और डाउन लोड करे मैच को  

 

 

 

इस विश्व चैंपियनशिप की सभी हिन्दी लेख पढ़ने के लिए देखे - चेसबेस इंडिया हिन्दी पेज 

 

निकलेश जैन 


Contact Us