chessbase india logo

मास्टर क्लास -01 - बॉबी फिशर और उनकी रणनीति !

by निकलेश जैन - 07/03/2017

विश्व चैम्पियन के खेल से कुछ सीखना बड़ा खिलाड़ी बनने का पहला पड़ाव है तो आज बात करेंगे 11वे विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर की वे शतरंज इतिहास के अब तक सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी रहे हैं और उन्हे इस खेल का अब तक का सबसे बड़ा माहिर माना जाता है इनके खेल से प्रेरणा लेकर सीखकर ना जाने कितने खिलाड़ी ग्रांड मास्टर बने और उनके बाद के सभी विश्व चैम्पियन भी फिशर के खेल के मुरीद रहे है । चेसबेस आपके लिए लाया है मौका फिशर के खेल से सीखने का ,उनके खेल के ओपनिंग , रणनीति (स्ट्रेटजी),टेकटिक्स ,और एंडगेम जैसे हिस्सो पर प्रकाश डालते हुए चेसबेस के विशेषज्ञों के दल नें आपके लिए तैयार की है एक शानदार डीवीडी । बॉबी फिशर के जीवन और खेल को समझाते इस मास्टर क्लास वॉल्यूम 1 की समीक्षा मैं आपके सामने रख रहा हूँ देखिये किस तरह यह शानदार वॉल्यूम आपके खेल को भी बेहतर बना सकता है

विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर और उनकी रणनीति !
शतरंज इतिहास में अब तक जितने भी विश्व चैम्पियन हुए उनमे बॉबी फिशर से ज्यादा शायद ही किसी को प्रशिद्धि मिली हो बॉबी फिशर ना सिर्फ अपने खेल बल्कि स्वभाव और अपने अजीबोगरीब निर्णय लेने की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे उनकी प्रतिभा तो बचपन से ही दुनिया को पता लग गयी थी पर खेल के प्रति उनकी दीवानगी नें उन्हे विश्व चैम्पियन बनाया और एक ऐसा खिलाड़ी जो अपने खेल में अपने प्रतिद्वंदियों से बहुत आगे था खेल के प्रति उनकी समझ उस दौर के सभी खिलाड़ियों से बहुत बेहतर थी । 1970 के आसपास फिशर लगातार सम्पूर्ण खिलाड़ी बनने की ओर तेजी से बढ़ रहे थे ।
खैर बात करते है की अगर आप फिशर के खेल को समझना चाहे तो कैसे उनके बारे में उनके खेल के बारे में समझे इसी बात को ध्यान में रखते हुए चेसबेस नें विश्व चैम्पियन बने खिलाड़ियों और उनके खेल पर आधारित मास्टर क्लास सीरीज जारी की जिसमें आप विश्व चैम्पियन के खेल से बहुत कुछ सीख सकते है । 
 बॉबी फिशर के खेल से संबन्धित सारी बातों को समझाता यह वॉल्यूम आपके लिए एक शानदार माध्यम साबित होगा इसमें फिशर के खेल को चार भागों में बांटा गया है पहला  उनके जीवन की कहानी के मुख्य अंशो को समेटने को कोशिश की गयी है । इस लेख मैं हम रणनीति या कहे (स्ट्रेटजी ) के बारे में सबसे पहले बात करेंगे !
ओपनिंग दूसरा रणनीति (स्ट्रेटजी),टेकटिक्स ,और एंडगेम और साथ ही साथ अंत में आप मेरी समीक्षा का विडियो भी देख पाएंगे 

रणनीति यह शब्द भारत में हमने बहुत आसानी से कई बार सुने है जी हाँ रामायण और महाभारत जैसे भारतीय धार्मिक ग्रंथो में इन शब्दो का भरपूर उपयोग दरअसल यह शब्द रण और नीति को मिलाकर बना है रण मतलब वह स्थान जंहा दो लोग आपस में जीतने के लिए युद्ध करते है जिस शतरंज में चेस बोर्ड कह सकते है वही नीति मतलब एक खास तरह की योजना जिसे आप किसी कार्य के पहले और उसके दौरान उस कार्य को कैसे सम्पन्न किया जाए यह सुनिश्चित करने के लिए बनाते है ।

   ग्रांड मास्टर मिहाइल मरीन आपको वो सब कुछ बताते है जो आपको जानना चाहिए 

रोमानिया के ग्रांड मास्टर मिहाइल मरीन नें बॉबी फिशर के खेल के इस पहलू के बारे में अध्ययन किया है वे बताते है की किस तरह उनके खेल के इस पहलू के बारे में ज्यादा बात नहीं की गयी पर यह उनके खेल का प्रमुख हिस्सा थी । फिशर का खेल लोगो के बीच उनके जोरदार आक्रामक अंदाज और उनकी ओपेनिंग की अच्छी तैयारी की वजह से ज्यादा प्रशिद्ध है क्यूंकी ये दोनों ही बाते समझने में थोड़ी आसान है और बोर्ड पर तेजी से घटती है जबकि रणनीति (स्ट्रेटजी) एक धीरे -2 होने वाली प्रक्रिया है । 

1970 के करीब फिशर का खेल लगातार बेहतर होने लगा था और अब वह अपने विरोधियो को बेहतर समझने लगे थे । निश्चित तौर खेल में उनकी समझ अपने समय के सभी खिलाड़ियों से कंही आगे थी वे जानते थे को वो अपने किसी भी प्रतिद्वंदी से मोहरो का , खानो को ,ज्यादा बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे और इसी लिए अगर खेल जितना देर चलेगा वो धीरे -2 बेहतर हो जाएंगे 

मिहाइल मरीन नें बॉबी फिशर के खेल के इस हिस्से को समझाने के लिए उनके कुछ मैच को एक विशेषज्ञ की नजर से इस मास्टर क्लास विडियो सीरीज में समझाया है ! 

    आखिर फिशर की अंतिम चाल 21. Qe3 में क्या खास बात है ?

 

1972 में हुए फिशर और स्पासकी के बीच हुई विश्व चैंपियनशिप अब तक की सबसे ज्यादा चर्चित विश्व चैंपियनशिप रही । यह मैच ना सिर्फ बॉबी के कुछ अजीबो -गरीब आदतों की वजह से चर्चा में रहा बल्कि उनके खेल की वजह से भी इस आयोजन को दुनिया भर में देखा गया । मास्टर क्लास में भी ग्रांड मास्टर मिहाइल मरीन इसी विश्व चैंपियनशिप के आठवे मैच के बारे में बताते है की आखिर कैसे फिशर नें अपनी शानदार रणनीति से मात्र 15 चालों में खेल का पडला अपनी और झुका लिया था । इस मैच को आलोचको नें बोरिस का सबसे खराब मैच करार दिया जबकि मरीन कहते है की ऐसा कहना फिशर के साथ अन्याय होगा जिन्होने अपने शानदार खेल से बोरिस को गलती करने पर बाध्य किया । 

मिहाइल मरीन ने मास्टर क्लास विडियो में यह समझाया की आखिर कैसे फिशर नें बोरिस को गलती के लिए बाध्य किया और आखिर फिशर की रणनीति में आखिर क्या खास बात थी 

[Event "World Championship 28th"]
[Site "Reykjavik"]
[Date "1972.07.27"]
[Round "8"]
[White "Fischer, Robert James"]
[Black "Spassky, Boris V"]
[Result "1-0"]
[ECO "A39"]
[WhiteElo "2785"]
[BlackElo "2660"]
[Annotator "ChessBase"]
[PlyCount "73"]
[EventDate "1972.07.11"]
[EventType "match"]
[EventRounds "21"]
[EventCountry "ISL"]
[SourceTitle "Fischer Games"]
[Source "ChessBase"]
[SourceDate "2013.10.02"]

1. c4 c5 2. Nc3 Nc6 3. Nf3 Nf6 4. g3 g6 5. Bg2 Bg7 6. O-O O-O 7. d4 cxd4 8.
Nxd4 Nxd4 9. Qxd4 d6 10. Bg5 Be6 11. Qf4 Qa5 12. Rac1 Rab8 13. b3 Rfc8 14. Qd2
$1 a6 15. Be3 $1 b5 16. Ba7 bxc4 17. Bxb8 Rxb8 18. bxc4 Bxc4 19. Rfd1 Nd7 20.
Nd5 Qxd2 21. Nxe7+ Kf8 22. Rxd2 Kxe7 23. Rxc4 Rb1+ 24. Bf1 Nc5 25. Kg2 a5 26.
e4 Ba1 27. f4 f6 28. Re2 Ke6 29. Rec2 Bb2 30. Be2 h5 31. Rd2 Ba3 32. f5+ gxf5
33. exf5+ Ke5 34. Rcd4 Kxf5 35. Rd5+ Ke6 36. Rxd6+ Ke7 37. Rc6 1-0

मार्क टेमानोव 1970 के आसपास दुनिया के सबसे अच्छे सोवियत खिलाड़ियों में गिने जाते थे वह उस समय विश्व के शीर्ष 20 में भी शामिल थे फिशर की उनके खिलाफ 6-0 जीत के बारे में कौन नहीं जानता , खैर उससे पहले 1970 में इंटर ज़ोनल में उन्होने मार्क के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की 

मिहाइल मरीन नें मास्टर क्लास विडियो में बताया की आखिर कैसे फिशर नें मार्क को काउंटर अटैक या कहे जबाबी हमला करने ही नहीं दिया । और एक शानदार जीत दर्ज की 

[Event "Interzonal"]
[Site "Palma de Mallorca"]
[Date "1970.12.06"]
[Round "19"]
[White "Fischer, Robert James"]
[Black "Taimanov, Mark E"]
[Result "1-0"]
[ECO "B44"]
[Annotator "PS"]
[PlyCount "115"]
[EventDate "1970.11.09"]
[EventType "tourn"]
[EventRounds "23"]
[EventCountry "ESP"]
[SourceTitle "Fischer Games"]
[Source "ChessBase"]
[SourceDate "2013.10.02"]

1. e4 c5 2. Nf3 Nc6 3. d4 cxd4 4. Nxd4 e6 5. Nb5 d6 6. c4 a6 7. N5c3 Nf6 8. Be2
Be7 9. O-O O-O 10. Na3 b6 11. Be3 Bd7 12. Rc1 Qb8 13. f3 Ra7 14. Nc2 Rd8 15.
Qe1 Be8 16. Qf2 Rb7 17. a4 a5 18. Nd4 Nxd4 19. Bxd4 Nd7 20. Qg3 Bf6 21. Bxf6
Nxf6 22. Rfd1 e5 23. Qh4 h6 24. Rd2 Nd7 25. Bd1 Nc5 26. f4 exf4 27. Qxf4 Ne6
28. Qg3 Qc7 29. Nd5 Qc5+ 30. Kh1 Bc6 31. Rc3 Ng5 32. Bc2 Bxd5 33. Rxd5 Qc7 34.
e5 dxe5 35. Qxe5 Rdb8 36. Bf5 Qxe5 37. Rxe5 g6 38. h4 Nh7 39. Bg4 Nf6 40. Bf3
Rd7 41. Rb5 Rd4 42. c5 Rxh4+ 43. Kg1 Rb4 44. Rxb4 axb4 45. Rc4 bxc5 46. Rxc5
Kg7 47. a5 Re8 48. Rc1 $1 Re5 49. Ra1 Re7 50. Kf2 Ne8 51. a6 Ra7 52. Ke3 Nc7
53. Bb7 Ne6 54. Ra5 Kf6 55. Kd3 Ke7 56. Kc4 Kd6 57. Rd5+ Kc7 58. Kb5 1-0

फिशर की रणनीति (स्ट्रेटजी) को समझाते मास्टर क्लास में आपको बताया है की आखिर कैसे प्यादो के ढांचे के विरुद्ध उन्होने अपने खेल में महारत हासिल की थी ,उनका यह खेल वाकई आपको हतप्रभ कर देगा !

क्या आप बता सकते बॉबी फिशर नें सफ़ेद मोहरो से कौन सी चाल चली होगी 

बॉबी फिशर को मीडिया नें हमेशा एक नकारात्मक व्यक्तित्व के तौर पर पेश किया पर यह तस्वीर उनके प्रकृति प्रेमी और सवेन्द्शील होने की कहानी स्वयं कहती है !

 एक बार फिर क्या आप बता सकते है काले की प्यादो की स्थिति की कमजोरी का फिशर नें कैसे फायदा उठाया होगा । कुल मिलाकर यह मास्टर क्लास वॉल्यूम 1 आपको दुनिया के अब तक के सबसे महान और लोकप्रिय विश्व चैम्पियन के बारे में जानने और सीखने का शानदार अवसर प्रदान करती है । मैं इस मास्टर क्लास को सभी खिलाड़ियों ,कोच और शतरंज प्रेमियों को लेने की सलाह देता हूँ भारत के लोगो के लिए चेसबेस इंडिया इन सभी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुक़ाबले बेहद ही कम मूल्य में लेकर आया है !

आप मेरी विडियो समीक्षा यहाँ देख सकते है और मेरे हिसाब से यह एक शानदार डीवीडी है !!

Master Class Vol. 1: Bobby Fischer

By Dorian Rogozenco, Dr. Karsten Müller, Mihail Marin, Oliver Reeh

Languages: English
ISBN: 978-3-86681-371-7
Delivery: Download
Level: Any
Rs.999/-

No other World Champion was more infamous both inside and outside the chess world than Robert James Fischer. But what were the secrets to his sensational ability, and what enabled him to take on the Soviet school of chess alone – and win? On this DVD, a team of experts presents you every facet of the chess legend, and shows you the winning techniques and strategies employed by the 11th World Champion. Grandmaster Dorian Rogozenco delves into Fischer’s openings, and retraces the development of his repertoire. What variations did Fischer play, and what sources did he use to arm himself against the best Soviet players? Mihail Marin explains Fischer’s particular style and his special strategic talent in annotated games against Spassky, Taimanov and other greats. Karsten Müller is not just a leading international endgame expert, but also a true Fischer connoisseur. His congenial video analysis of Fischer’s legendary endgames can only be found on this DVD! To top it off - you too can unleash tactical combinations like Fischer! German Bundesliga player Oliver Reeh has compiled the World Champion’s best combinations – and now it’s your move. You too can try to find Fischer’s stunning brilliancies by entering your solution on the board and receive video feedback in the new ChessBase media format!

• Video running time: approx 5 hours (English)
• Interactive training including video feedback
• Collection of every Fischer game, tables, backround knowledge, short biography
• “Fischer powerbook”– the World Champion’s repertoire as an opening tree
• Tactic training: 100 Fischer games with training questions.

Order Master Class on Bobby Fischer in the ChessBase India Shop

आगे के लेखो में हम ओपनिंग ,टेकटिक्स ,और एंडगेम और साथ ही साथ उनके जीवन की कहानी भी शामिल करेंगे !उम्मीद है तब तक आप बॉबी फिशर की याद में इस मास्टर क्लास को अपने तकनीकी खजाने में शामिल कर चुके होंगे !!

निकलेश जैन 


Contact Us