chessbase india logo

चेन्नई में आनंद की पाठशाला : पहला दिन : एंडगेम

by निकलेश जैन - 17/03/2017

लोग कहते है आनंद शतरंज ना चुनते तो आज यह देश शतरंज की महाशक्ति ना होता दरअसल सच है भी यही । आनंद के द्वारा चेन्नई में चल रहा प्रशिक्षण शिविर  सिर्फ पहली बार हो रहा कोई आयोजन नहीं है यह भारतीय शतरंज जगत के लिए एक नए सपने की शुरुआत है जिसमें आनंद नें रंग भरने की शुरुआत कर भी दी है । पाँच बार के विश्व चैम्पियन का खेल तो देश नें बहुत देखा अब उन्हे सिखाते देखना उनके विचारो को समझना यह अवसर देश के हिस्से पहली बार आया । आनंद के इस नए रोल के कई मायने है ,वह निश्चित तौर पर अब अपने खेल जीवन को जारी रखने के साथ साथ भविष्य की जिम्मेदारियाँ का संकेत भी दे रहे है ।  बात करे पहले दिन की तो यह पूरी तरह एंडगेम को समर्पित रहा , पढे यह रिपोर्ट 

पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के द्वारा चेन्नई के पार्क हयात होटल मे चल रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिवस का पहला दिन एंडगेम की तकनीक के साथ सम्पन्न हुआ । गोल्डन गूस स्पोर्ट्स के शानदार प्रयासो से आनंद से सीखने का आनंद और अनुभव प्रतिभाशाली बच्चो को मिल पा रहा है  

ये सिर्फ आनंद का ही करिश्मा है  और यही सच है की उनका ये नया अवतार भारतीय शतरंज को एक नई दिशा दे सकता है  और शायद वो अपनी ये ज़िम्मेदारी भली भांति समझते भी है । 

ये विडियो आपको आयोजन की तैयारियों का जायजा  देगा 
यह दृश्य आम नहीं है बेहद खास है !
आज के प्रशिक्षण की शुरुआत एंड गेम से हुई । बच्चो को दो ग्रुप में बांटा गया है पहले वर्ग अडवांस गुप में तीन इंटरनेशनल मास्टर इनयान पी ,शिवा महादेवन और प्रग्गानंधा के होने से आप समझ सकते है की इसका स्तर निश्चित तौर पर काफी ऊंचा दूसरे वर्ग इंटर मिडिएट में  1500 के नीचे के खिलाड़ियों को रखा गया है । जहां आनंद नें पहले अडवांस वर्ग को संबोधित किया तब तक अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर वी सर्वानान नें इंटर मिडिएट वर्ग को संबोधित किया । बाद में दोनों नें ग्रुप बदल लिए । 
आनंद नें विश्व चैंपियनशिप में बोरिस गेल्फेंद के खिलाफ अपने मैच से  सत्र की शुरुआत की इस मैच में बोरिस नें भारी भूल की थी और मैच ड्रॉ रहा था 
Boris Gelfand vs Vishy Anand,
World Championship 
ठीक यहीं बोरिस नें गलत चाल चली थी क्या आप उनसे बेहतर कर सकते है ?
[Event "World-ch Anand-Gelfand playoff +1-0=3"]
[Site "Moscow"]
[Date "2012.05.30"]
[Round "3"]
[White "Gelfand, Boris"]
[Black "Anand, Viswanathan"]
[Result "1/2-1/2"]
[ECO "D12"]
[WhiteElo "2727"]
[BlackElo "2791"]
[Annotator "Ftacnik,L"]
[SetUp "1"]
[FEN "7R/8/2k4P/7r/8/8/6K1/8 w - - 0 61"]
[PlyCount "6"]
[EventDate "2012.05.30"]
[EventType "match (rapid)"]
[EventRounds "4"]
[EventCountry "RUS"]
[SourceTitle "CBM 149"]
[Source "ChessBase"]
[SourceDate "2012.07.17"]
[SourceVersion "1"]
[SourceVersionDate "2012.07.17"]
[SourceQuality "1"]

{[#]} 61. Rh7 $4 {If you need living proof of the maxim "Chess is a tragedy of
a single tempo" look no further. Gelfand managed to improve his position to
the winning rook endgame, but sheer nervousness has lured him into losing a
precious tempo with this absurd move.} (61. h7 $2 Kb7 62. Kg3 Rh1 $11) (61. Kg3
$1 Rh1 (61... Kd6 62. h7 Ke7 63. Ra8 $18) 62. Kg4 Rg1+ 63. Kf5 Rf1+ 64. Kg6
Rg1+ 65. Kh7 Kd7 66. Rg8 Rh1 67. Rg6 Ke7 68. Kg7 $18) 61... Kd6 $1 62. Kg3 Ke6
63. Kg4 Rh1 {An extremely exciting game with lots of content, but also
horrible omissions by both players. Gelfand's failure to realise his huge
advantage at least twice in this game has decided the issue of the chess title.
} (63... Rh1 64. Ra7 Kf6 65. h7 Kg6 $11) 1/2-1/2

और आज के सत्र के  अंत में दोनों वर्गो को एक साथ लाकर आनंद नें उन्हे अलग -2 तरह की कई पजल ( शतरंज पहेलिया या स्थितिया ) हल निकालने के लिए दी

इसके बाद पत्रकार वार्ता में आनंद को  हरीकृष्णा से लेकर अधिबन ओर शतरंज खेलने सीखने की उम्र जैसे सवालो से रूबरू होना पड़ा 

ये विडियो आपको इस पत्रकार वार्ता का अनुभव देगा 

कुछ दिनो पूर्व ही पंजाब केशरी में प्रकाशित मेरे लेख में कुछ बाते मैंने सामने रखी थी 

आनंद जो कर रहे है यह एक ऐसा कार्य है जो भारत के शतरंज को एक नयी ऊर्जा दे सकता है धन्यवाद आनंद !