बॉबी फिशर ऑनलाइन ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट !!
बॉबी फिशर की कहानी हर शतरंज खिलाड़ी को अपनी ओर आकर्षित करती है खासतौर पर इसलिए भी ,की कैसे एक इंसान जिसका जीवन बचपन से गंभीर तनाव में बीतने के बाद भी वह शतरंज जैसे बौद्धिक खेल में सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंचा और कुछ ऐसे अंदाज में विश्व चैम्पियन बना की इतिहास भी अपने उस विजेता पर गर्व करता है । वे भले व्यक्तिगत संबंधो या सामाजिक तौर पर असफल रहे पर खेल के प्रति उनका जुनून ,उनकी मेहनत ,समझ और प्यार सीखने योग्य है । शतरंज में वित्तीय सुधार उनकी ही वजह से आया । चेसबेस इंडिया उनके 74वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में लाया है आपके लिए ऑनलाइन ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट जिसकी पुरुष्कार राशि होगी 31,000/- तो जाने कैसे आप भी हो सकते है इस टूर्नामेंट का हिस्सा । बॉबी फिशर की याद में आइए एक मैच हो जाए ! पढे और लें पूरी जानकारी .
बॉबी फिशर ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट
दिनांक : 12 मार्च 2017
समय : शाम 6.00 बजे ( भारतीय समय अनुसार )
टाइम कंट्रोल : 3 मिनट प्रति खिलाड़ी 9 राउंड
पुरुष्कार राशि : 31,000 रुपेय
स्थान : प्लेचेस सर्वर
पुरुष्कार :
प्रतियोगिता की कुल पुरुष्कार राशि 31,000 रुपेय है !
Place | Prize |
1st | 10,000 |
2nd | 5,000 |
3rd | 3,200 |
4th | 2,000 |
5th | 1,000 |
6th | 1,000 |
7th | 1,000 |
8th | 1,000 |
9th | 1,000 |
10th | 1,000 |
Place | Prize |
20th | 800 |
30th | 800 |
40th | 800 |
50th | 800 |
60th | 800 |
70th | 800 |
प्रवेश शुल्क :
प्रतियोगिता की पुरुष्कार राशि 500 रुपेय है इस प्रवेश राशि में आप एक माह का चेसबेस अकाउंट तो भाग लेते ही प्राप्त कर लेते है मतलब 125 रुपेय का पुरुष्कार आप प्रवेश देकर ही सुनिश्चित कर लेते है .अपना प्रवेश शुल्क देने से पहले अपनी प्ले चेस आईडी बनाना ना भूले . आप यहाँ से बना सकते है here. प्रवेश की अंतिम तिथि 10 मार्च 2017 है ।
प्रतियोगिता के नियम :
- सभी मैच सर्वर के इंजन और विशेषज्ञो के पैनल द्वारा जाँचे जाएंगे और अगर कोई धोखा देते पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा आगे से सभी मैच में भाग लेना प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और पुरुष्कार अगले खिलाड़ी को दे दिया जाएगा
- मैच के तुरंत बाद प्रावीण्य सूची (रैंक ) जारी तो कर दी जाएगी पर फ़ाइनल और निर्णायक सूची सभी मैच की जांच के बाद एक सप्ताह के अंदर प्रकाशित की जावेगी .
- अगर मैच के पहले आपका इंटरनेट कनैक्शन सही नहीं है तो आपको मैच खेलने से रोक दिया जाएगा और ऐसी स्थिति में आपकी प्रवेश राशि मामूली ( 3-5%) कटौती के साथ वापस कर दी जाएगी
- प्रतियोगिता के डाइरेक्टर के पास किसी भी खिलाड़ी को बाहर करने का अधिकार सुरक्षित है
- एक बार मैच शुरू होने के बाद आपका इंटरनेट कनैक्शनटूटने पर या आपके रूम से बाहर हो जाने पर आपको अगले राउंड में प्रवेश नहीं मिलेगा और ऐसे में आपका प्रवेश शुल्क लौटया नहीं जाएगा
संपर्क करे :
अपना नाम दर्ज कराने और प्रवेश शुल्क देने के लिए :
Mr. Vishvesh Kochrekar - 9769872031 email: vishykoch@yahoo.com
Mr. Aakash Damle - 9769864473 email: damle.aakash@gmail.com
कैसे भाग ले ?
1.सबसे पहले www.playchess.com पर जाकर आप सोफ्टवेयर डाउन लोड कर सकते है
नीचे दिख रहे लाल बॉक्स को क्लिक करके आप इसे आसानी से लोड कर सकते है
लॉगिन करने के लिए यूसर नेम और पासवर्ड बनाए
अगर आपके पास प्ले चेस का यूसर और पासवर्ड पहले से है तो आप लॉगिन कर सकते है और अगर आप चेसबेस प्रीमियम मेम्बर है तो भी आप सीधे लॉगिन कर सकते है । अगर आप नए है तो भी आप निःशुल्क अपना अकाउंट बना सकते है ( ये आपको कुछ दिनो के लिए प्ले चेस पर खेलने की इजाजत देता है ) । याद रखे बिना अकाउंट बनाए आप गेस्ट (Guest) के रूप में मैच नहीं खेल पाएंगे
सीधे हाथ के कोने में नीचे की तरफ आपको रूम की जानकारी दिखाई देगी उसमें आप चेसबेस इंडिया के अंदर जाकर विश्वनाथन आनंद अरेना में प्रवेश करे फिर बाए हाथ की तरफ प्लयेर्स "players " में क्लिक करे और फिर ज्वाइन "join" में और बस आप फिर हो गयी आपकी एंट्री दर्ज !
अगर आप प्रवेश शुल्क दे चुके है तो भी आपको 12 मार्च को 45 मिनट पहले यानि 5.15 मिनट पर अपनी एंट्री दर्ज करानी होगी ।
ध्यान रहे प्रवेश शुल्क देते वक्त और और खेलते वक्त आपकी आईडी एक ही होना चाहिए ।
तो दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी बाबी फिशर की याद मैं आइये एक मैच हो जाए !!
भारत के दो सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी निहाल और प्रगगनन्धा तो अपने हीरो बाबी की याद में खेल रहे है
बॉबी फिशर की जीवन यात्रा जानने के लिए प्रियदर्शन बंजन का अँग्रेजी में लेख पढे
हमें आपका इंतजार रहेगा !!