chessbase india logo

क्लच इंटरनेशनल D1 - कार्लसन को जेफ्री नें चौंकाया

by Niklesh Jain - 07/06/2020

ऑनलाइन शतरंज की दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि और सबसे अनोखे मैच फॉर्मेट के साथ शुरू हुआ क्लच इंटरनेशनल शतरंज का पहला दिन ही अपने आप में बड़ा रोमांच लेकर आया है ,पहले दिन इस नॉक आउट टूर्नामेंट के पहले दो क्वाटरफ़ाइनल के पहले हिस्से के छह मुक़ाबले खेले गए । नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ने अमेरिकी प्रतिभा जेफ्री क्षियांग से तो अमेरिका के वेसली सो नें फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव के खिलाफ पहला पड़ाव पूरा किया और वैसे तो पहले दिन के बाद मेगनस कार्लसन 4.5 -3.5 से  आगे रहे पर पांचवे मैच में उनकी हार नें समीकरण बदल भी दिये । जबकि वेसली सो लगभग एकतरफा स्कोर करने में कायम रहे । पढे यह लेख 

क्लच इंटरनेशनल शतरंज – कार्लसन और वेसली सो नें बनाई बढ़त 

सेंट लुईस ,अमेरिका नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो नें  क्लच शतरंज इंटरनेशनल के पहले दिन  के बाद क्रमशः अमेरिका के जेफ्री जियांग और फ्रांस के मैक्सिम लाग्रेव के खिलाफ बढ़त हासिल आकर ली है लेकिन दोनों एक अच्छी बढ़त बनाने से जरूर चूक गए । 

आठ खिलाड़ियों के बीच चल रहे इस नॉक आउट टूर्नामेंट मे पहले दिन दो मैच खेले गए जिसमें हर किसी नें आपस में छह मुक़ाबले खेले ।

सबसे पहले बात करते है मेगनस कार्लसन की जो एक समय 3-0 से आगे चल रहे थे और फिर एक मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर 3.5-0.5 से आगे थे और ऐसा लग रहा था वो एक बहुत भारी बढ़त लेने जा रहे है  फोटो - टाटा स्टील इंडिया 

पर टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार दिन के अंतिम दो मुक़ाबले जीतने पर दोगुना अंक मिलने थे ऐसे में पांचवा राउंड कार्लसन ड्रॉ कर सके  और छठा राउंड वह हार गए परिणाम स्वरूप जेफ्री नें बढ़त का कम कर दिया और फाइल फोटो - टाटा स्टील 

स्कोर 4.5-3.5 से कार्लसन के पक्ष में तो रहा पर अभी 6 मुक़ाबले और होने है और वही तय करेंगे की कौन सेमी फ़ाइनल में जाएगा । पहले दिन युवा जेफ्री 2000 डॉलर का बोनस कमाने में कामयाब रहे 

दिन के दूसरे मुक़ाबले में अमेरिका के वेसली सो फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव से खेल रहे थे पहले चार मैच में वेसली नें तीन ड्रॉ और 1 जीत के साथ 2.5-1.5 से बढ़त बनाई पर उसके बाद वेसली  ने कई बेहतरीन मौके गंवाए लेकिन फिर भी एक अंतिम दो राउंड में से एक जीतकर 5.5: 2.5 बढ़त बना ली । फाइल फोटो - टाटा स्टील 

पहले दिन वेसली सो नें भी 2000 डॉलर बोनस कमाए 

अब दूसरे दिन अमेरिका के फबियानों करूआना हमवतन दोमिंगेज लिनियर से तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से मुक़ाबला खेलेंगे ।  

देखे अब तक के सभी मुक़ाबले 




Contact Us