chessbase india logo

क्लच इंटरनेशनल - आज जेफ्री से टकराएँगे कार्लसन

by Niklesh Jain - 06/06/2020

कोरोना वाइरस का असर दुनिया भर के खेलो की तरह शतरंज पर भी पड़ा और शुरुआत में लगातार एक के बाद एक रद्द होते क्लासिकल टूर्नामेंट से ऐसा लगा की यह दौर शतरंज के लिए भी बहुत बुरा होने जा रहा है पर फिर मेगनस कार्लसन एक नयी सोच के साथ टूर्नामेंट लेकर आए और उसकी सफलता के बाद से लगातार ऑनलाइन टूर्नामेंट नें शतरंज खिलाड़ियों को खूब मनोरंजन के साथ सीखने के अवसर दिये है और अब नया टूर्नामेंट आज से शुरू होने जा रहा है नाम है क्लच चेस इंटरनेशनल ,बड़ी बात यह ही यह अब तक का सबसे बड़ा पुरूष्कार राशि  वाला ऑनलाइन टूर्नामेंट होगा जिसमें कुल  2 लाख 50 हजार डॉलर के पुरुष्कार दिये जाएँगे । साथ ही इसे कुछ इस प्रकार से बांटा गया है हर मैच जो जीतने पर खिलाड़ियों को कुछ राशि मिलेगी । सेंट लुईस चेस क्लब के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चार खिलाड़ी अमेरिका के तो चार अन्य देशो से है और एक बार फिर सबकी नजरे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के उपर होंगी , पढे यह लेख 

सेंट लुईस ,अमेरिका कोरोना के चलते लगातार हो रहे विश्व स्तरीय मुकाबलों मे अब तक की सबसे बड़ी पुरूष्कार राशि 2,65,000 अमेरिकन डॉलर वाला क्लच शतरंज इंटरनेशनल ऑनलाइन टूर्नामेंट का आज आगाज हो जाएगा ।

पहले राउंड मे आज वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन का सामना अमेरिका के जेफ्री जियांग से होगा । फाइल फोटो - टाटा स्टील 

जेफ्री को यह मौका नाकामुरा के टूर्नामेंट में व्यक्तिगत कारणो से ना खेलने की वजह से मिला है और वह इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे ।

फाइल फोटो - फीडे विश्व कप 

सेंट लुइस शतरंज क्लब द्वारा आयोजित यह ऑनलाइन स्पर्धा 8 खिलाड़ियों की नॉकआउट स्पर्धा है, जिसमें क्वार्टरफाइनल मुकाबलों से ही टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही थी ।

अन्य तीन मुकाबलों मे फ्रांस के मेक्सिम वर्चर लाग्रेव.... फाइल फोटो - सेंट लुईस चेस क्लब 

अमेरिका के वेसली सो से मुक़ाबला खेलेंगे । फाइल फोटो - टाटा स्टील शतरंज 

दूसरे  दिन अमेरिका के ही डोमिंग्वेज़ पेरेज..... फाइल फोटो - फीडे विश्व कप 

फबियानों कारुआना से खेलेंगे तो ... फाइल फोटो - फीडे कैंडीडेट 

तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ....फाइल फोटो - फीडे कैंडीडेट 

अर्मेनिया ले लेवोन अरोनियन से मुक़ाबला खेलने जा रहे हैं। फाइल फोटो - ग्रांड चेस टूर 

प्रत्येक क्वार्टरफाइनल मैच में दो दिनों में कुल 12 मैच खेले जाएँगे , जिसमें प्रत्येक दिन अंतिम दो गेम "क्लच" होंगे , जो अतिरिक्त अंक और पुरस्कार राशि के लिए खेले जाएँगे । प्रतियोगिता मे चार खिलाड़ी मेजबान अमेरिका से तो चार अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हुए हैं। प्रत्येक मैच में 12 रैपिड मुक़ाबले होंगे ,जहां प्रत्येक खिलाड़ी के पास हर चाल के लिए 10 मिनट होंगे ,साथ ही हर चाल चलने पर 5-सेकंड की वृद्धि होती होगी ।

टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम 

DateStart TimesEvent

QuarterFinalsMatch A
1 vs 8
Match B
2 vs 7
June 6 1:00 PM CTGame 1---
1:30 PM CTGame 2---
2:00 PM CTGame 3Game 1
2:30 PM CTGame 4Game 2
3:00 PM CTGame 5Game 3
3:30 PM CTGame 6Game 4
4:00 PM CTInterviewsGame 5
4:30 PM CT---Game 6
5:00 PM CT---Interviews

 

QuarterFinalsMatch C 
3 vs 6
Match D
4 vs 5
June 7 1:00 PM CTGame 1---
1:30 PM CT
Game 2---
2:00 PM CTGame 3Game 1
2:30 PM CTGame 4Game 2
3:00 PM CTGame 5Game 3
3:30 PM CTGame 6Game 4
4:00 PM CTInterviewsGame 5
4:30 PM CT---Game 6
5:00 PM CT---Interviews

QuarterfinalsMatch A 
1 vs 8
Match B
2 vs 7
June 8 1:00 PM CTGame 7---
1:30 PM CTGame 8---
2:00 PM CTGame 9Game 7
2:30 PM CTGame 10Game 8
3:00 PM CTGame 11Game 9
3:30 PM CTGame 12Game 10
4:00 PM CTInterviewsGame 11
4:30 PM CT---Game 12
5:00 PM CT---Interviews

QuarterfinalsMatch C 
3 vs 6
Match D
4 vs 5
June 9 1:00 PM CTGame 7---
1:30 PM CTGame 8---
2:00 PM CTGame 9Game 7
2:30 PM CTGame 10Game 8
3:00 PM CTGame 11Game 9
3:30 PM CTGame 12Game 10
4:00 PM CTInterviewsGame 11
4:30 PM CT
Game 12
5:00 PM CTInterviews
June 10 Rest Day   

SemifinalsMatch EMatch F
June 11 1:00 PM CTGame 1Game 1
5 minutes after Game 1 in such MatchGame 2Game 2
5 minutes after Game 2 in such MatchGame 3Game 3
5 minutes after Game 3 in such MatchGame 4Game 4
5 minutes after the later to conclude of Game 4 in Match E and Game 4 in Match FGame 5---
5 minutes after Game 5 in Match E---Game 5
5 minutes after Game 5 in Match FGame 6---
5 minutes after Game 6 in Match E---Game 6

SemifinalsMatch EMatch F
June 12 1:00 PM CTGame 7Game 7
5 minutes after Game 7 in such MatchGame 8Game 8
5 minutes after Game 8 in such MatchGame 9Game 9
5 minutes after Game 9 in such Match Game 10Game 10
5 minutes after the later to conclude of Game 10 in Match E and Game 10 in Match F--- Game 11
5 minutes after Game 11 in Match F Game 11---
5 minutes after Game 11 in Match E
 ---Game 12
5 minutes after Game 12 in Match F Game 12---

Finals Match G

June 13

 


1:00 PM CT
(with each subsequent game to begin 5 minutes after the the prior game)

 

 Games 1 - 6
June 14

1:00 PM CT
(with each subsequent game to begin 5 minutes after the the prior game)

 

Games 7 - 12